UPDATE MPCG…. आज की महत्वपूर्ण खबरें….22 फरवरी 2023 बुधवार

बागेश्वर धाम : बच्ची की मौत पर आयोग का नोटिस बागेश्वर धाम में 10 साल बच्ची की मौत के मामले में मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. मामले में आयोग ने छतरपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से जवाब मांगा है. राजस्थान के बाड़मेर से एक मां अपनी बच्ची को लेकर धाम पहुंची थी. बागेश्वर महाराज ने बच्ची को भभूति भी दी थी. बाद में कहा कि यह शांत हो चुकी है, इसे ले जाओ. मौत के बाद बच्ची को सरकारी एंबुलेंस भी नहीं मिली. परिजन उसे 11,500 रुपये में प्राइवेट एंबुलेंस से राजस्थान ले गए.

  • संस्कृति की पहली G20 वर्किंग ग्रुप (CWG) की बैठक मध्य प्रदेश के खजुराहो में होगी शुरू
  • केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर विकास मंत्री जी.के. रेड्डी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर, खजुराहो, मध्य प्रदेश में ‘रि(ए)ड्रेस: रिटर्न ऑफ ट्रेजरीज’ नामक प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन
  • पहली, G20 वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों और दूसरी G20 वित्त और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों की बैठकें 22-25 फरवरी 2023 से बेंगलुरु में होंगी शुरू
  • केंद्रीय वित्त मंत्रालय, कोविड प्रभावित क्षेत्रों (LGSCAS) के लिए ECLGS और ऋण गारंटी योजना पर प्रगति की समीक्षा करने के लिए बैंकों के प्रमुखों से करेंगे मुलाकात
  • कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के सचिव मनोज गोविल की अध्यक्षता में डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून समिति की पहली बैठक नई दिल्ली में की जाएगी
  • G20 के Y20 इंगेजमेंट ग्रुप के तहत, ‘साझा भविष्य: लोकतंत्र और शासन में युवा’ पर विचार-मंथन सत्र सेमिनार कक्ष, एसआरसीसी, नई दिल्ली में सुबह 11:15 बजे किया जाएगा आयोजित
  • सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को वास्तविक शिवसेना के रूप में मान्यता देने और पार्टी का नाम और ‘धनुष और तीर’ चुनाव चिन्ह आवंटित करने के भारत के चुनाव आयोग (ईसी) के फैसले को चुनौती दी गई है
  • गुलाब चंद कटारिया असम के राज्यपाल के रूप में श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र, गुवाहाटी में लेंगे शपथ
  • उत्तर प्रदेश राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ में विधानसभा में बजट 2023-24 करेंगे पेश
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुबह 11 बजे के करीब मल्की मैदान में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए शिलॉन्ग जाएंगे
  • तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स जिले के न्यू भैतबाड़ी के पास नेकीकोना तिलपारा फील्ड में जनसभा को करेंगी संबोधित
  • एमसीडी सदन, नई दिल्ली में सुबह 11 बजे होगा दिल्ली मेयर चुनाव
  • गुजरात के दो शहर, अहमदाबाद और सूरत 22 फरवरी से “थाईलैंड वीक रोड शो 2023” की मेजबानी करेंगे, जहां थाईलैंड की 40 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें खाद्य और आतिथ्य क्षेत्र की कंपनियां भी शामिल होंगी
  • झारखंड पर्यटन विकास निगम की पतरातू झील 11 दिनों के लिए पर्यटकों के लिए रहेगी बंद
  • विद्यागिरी, धारवाड़ में जेएसएस संस्थान में सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर होगा शुरू
  • रूस की संसद में निचले और ऊपरी कक्ष में मॉस्को में बुलाई जाएंगी असाधारण बैठकें
  • दो राष्ट्रों के बीच मजबूत संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए छह जर्मन संसद सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल 22 से 26 फरवरी तक बांग्लादेश की आधिकारिक यात्रा करेगा
  • मानवाधिकारों पर यूरोपीय संसद (ईपी) उपसमिति “सर्वोत्तम प्रथाओं और कानून पर चर्चा करने के लिए सीनेट और प्रतिनिधि सभा में सांसदों के साथ मिलने के लिए मनीला, फिलीपींस का दौरा करेगी
  • मस्कट अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले का 27वां संस्करण आंतरिक मंत्री सैय्यद हमौद फैसल अल बुसैदी के संरक्षण में ओमान सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में 11 दिनों तक चलेगा
  • 84वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप शिव छत्रपति खेल परिसर, म्हालुंगे-बालेवाड़ी, पुणे में होगी शुरू
  • विश्व चिंतन दिवस
    मुख्यमंत्री
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सिवनी, बालाघाट और खजुराहों के दौरे पर रहेंगे. यहां वो विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में ही रहने वाले हैं. यहां वो कई विशेष कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं.
    मध्य प्रदेश की खबरें
  • G-20 की बैठक खजुराहो में होने जा रही है. आज सीएम शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्रियो के साथ एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम की भव्यता और योजना के बारे में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव लिली पांडेय ने पत्रकार को जानकारी दी.
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बालाघाट में दो कार्यक्रमों में शामिल होकर बड़ी सौगात देंगे. कार्यक्रम में पेसा नियम की बुकलेट का विमोचन. साथ ही 677 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया जाएगा. जल यात्रा के साथ 55 गांव के लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे.
  • मुख्यमंत्री का सिवनी दौरा कार्यक्रम में हितलाभ वितरण के साथ 246 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे. वन विभाग द्वारा कार्यक्रम में लाड़ली बहना पथ का नामकरण होगा. विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगेगी. लघु वनोपज संघ द्वारा निर्मित महुआप्राश की लॉचिंग होगी. कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा.
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री अध्यक्ष सुरेश पचौरी आज दोपहर 12.00 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इंदिरा भवन के राजीव गांधी सभा कक्ष में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे. छत्तीसगढ़ की खबरें
  • छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन आज विशेष विमान रायपुर पहुंचेगे. वो प्रातः 10 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर पहुंचेंगे. कल होगा शपथ ग्रहण समारोह.
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां जोरों से चल रही है. आज भी कई मंत्री और एआईसीसी के नेता कार्यक्रम स्थल का दौरा करके तैयारियों का जायजा लेंगेय
  • पीएम आवास को लेकर भाजपा का प्रदर्शन आज. रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में किया जाएगा प्रदर्शन. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के बंगले का किया जाएगा घेराव. दोपहर 3 बजे अंबेडकर चौक से निकलेंगे भाजपा कार्यकर्ता.
  • सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन जारी. अपनी मांगों को लेकर क्रमिक हड़ताल कर रहे प्रदेशभर के सहायक शिक्षक. आज रायगढ़ जिले के सहायक शिक्षक करेंगे प्रदर्शन. वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर सहायक शिक्षक कर रहे प्रदर्शन. अलग-अलग दिन अलग-अलग जिलों में किया जा रहा प्रदर्शन.

??????????
नगर में आज शमीम खान
भोपाल बुधवार 22 फ़रवरी 2023
9301111918
shamimkhan918@gmail.com
??????????
? 11 बजे रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कथा सभागार में वनमाली कथा समय समारोह की शुरुआत कहानी पाठ कार्यक्रम
? 2 बजे गौहर महल में बाघ प्रिंट महोत्सव
? 5 बजे रवीन्द्र भवन में वनमाली कथा समय समारोह में गौरांजनी सभागार में कहानी पाठ का आयोजन
? 7.30 बजे रवीन्द्र भवन में वनमाली कथा समय समारोह में हिमांशु वाजपेयी द्वारा दास्तानगोई का आयोजन
? अग्निवीर के लिए आवेदन 15 तक
अग्निवीर भर्ती रैली के लिए इस वर्ष आयोजित होने वाली रैली की अधिसूचना प्रकाशित की गई है और Join Indian Army की साईट www.joinindianarmy.nic.in पर देखी जा सकती है। सेना भर्ती कार्यालय भोपाल के संचालक कर्नल श्री सब्यसाची बाकुंडी ने बताया कि सभी इच्छुक उम्मीदवार अग्निवीर रैली के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन 15 मार्च तक कर सकते है। ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन 15 मार्च 2023 की रात्रि 12 बजे तक खुला रहेगा। इस वर्ष से भर्ती नई प्रक्रिया के तहत होगी। रेजिस्ट्रेशन के बाद आगामी अप्रैल से मई 2023 के बीच ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को ही शारीरिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे इस अधिसूचना के साथ वूमैन मिलिट्री पुलिस, नर्सिंग सहायक व वैटनरी एवं सिपाही फारमा की अधिसूचनाएं प्रकाशित हो चुकी है और ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन 15 मार्च 2023 तक खुला रहेगा । उन्होंने बताया कि आवेदक को यदि आवेदन में किसी भी प्रकार की कठिनाई आ रही हो तो वेबसाइट पर दी गई वीडियो को देखकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है
? पोर्टल से आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा
भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर के पोर्टल लिंक https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बना सकते है। इस लिंक पर जाकर सर्वप्रथम आपको आधार का ऑप्शन चुनना है आधार का ऑप्शन चुनने के बाद उसमें स्कीम पर PMJAY (पीएमजेएवाई)चयन कर, राज्य का चयन करे (मध्यप्रदेश चुनेंगे) तदुपरांत अपना आधार नंबर डालेंगे। आधार नंबर डालने के बाद जिस मोबाइल नंबर से आधार लिंक है उस पर ओटीपी आएगा और उस ओटीपी को पोर्टल पर दर्ज कर देंगे आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा। अगर उपरोक्त पोर्टल पर आपका नाम दर्ज नहीं है तो ऐसी स्थिति मे आप नजदीकी सीएससी सेंटर या लोक सेवा केन्द्र में जाकर संपर्क कर सकते है।
??????????

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply