
??????????
नगर में आज शमीम खान
भोपाल गुरुवार 23 फ़रवरी 2023
9301111918
shamimkhan918@gmail.com
??????????
? भोपाल क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शीतांशु चौरसिया ने बताया कि पासपोर्ट अदालत को 3 मार्च तक बढ़ाया गया है ताकि आवेदकों को पक्ष रखने के लिए
ज्यादा वक्त मिल सके।
? 2 बजे गौहर महल में बाघ प्रिंट महोत्सव
? जिला न्यालय में वकीलों की हड़ताल
? आज 6 घंटे बिजली गुल रहेगी
राजधानी भोपाल के कई इलाकों में आज गुरुवार को 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते अशोका गार्डन, कटारा हिल्स, टीला जमालपुरा, पुतलीघर, इंद्रानगर, न्यू राजीव नगर, बसुंधरा कॉलोनी, सीवेज पंप, खानूगांव चौराहा, श्रीनदी, बाग-ए-बहार, आईपीएस कॉलोनी, देवकी नगर, सात दुकान, अशोक विहार, नगर निगम ऑफिस, हेवेनश लाइन कॉलोनी, कृष्णा हाईट कॉलोनी एवं आसपास के इलाकों में 6 घंटे बिजली गुल रहेगी। ऐसे में जनता से जुड़े कई काम प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो
? मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के आवेदन 28 फरवरी तक
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का तृतीय चरण प्रारंभ हो चुका है योजना के तृतीय चरण में सारा पोर्टल से 10 मार्च तक हितग्राही पटवारियों के सहयोग से आवेदन कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों पर राजस्व विभाग के अमले द्वारा ग्राम सभा की अनुमति के बाद आवेदनों-पत्रों के परीक्षण के बाद अप्रैल माह के अंत तक आरसीएमएस पोर्टल पर पात्र हितग्राहियों के आदेश अपलोड कर दिये जायेंगे। आवेदक लोक सेवा केन्द्र से निर्धारित शुल्क जमा कर डिजिटल हस्ताक्षरित आदेश की प्रति प्राप्त कर सकेगा
? जनजातीय सम्मान हेतु 28 फरवरी तक प्रविष्टियां आमंत्रित
जनजातीय कार्य विभाग के वन्या प्रकाशन द्वारा ‘विविध जनजातीय सम्मान 2021’ लिए नामांकन एवं प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। रानी दुर्गावती सम्मान, वीर शंकर शाह-रघुनाथ शाह सम्मान, ठक्कर बापा सम्मान, जननायक टंट्या भील सम्मान, बादल भोई सम्मान और जनगण श्याम सम्मान के लिए नामांकन व प्रविष्टियां भेजने की आखिरी तिथि 28 फरवरी है। प्रत्येक सम्मान के लिए 3 लाख रुपए सम्मान राशि एवं प्रशस्ति-पट्टिका दी जाएगी।
प्रबंध संचालक वन्या प्रकाशन श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने बताया कि इस तरह के सम्मान का उद्देश्य जनजातीय समाज के स्वाभिमान, नेतृत्व गुणों, त्याग और बलिदान की स्मृति को बनाए रखना है। साथ ही समाज के सम्मुख आदर्श प्रस्तुत करने तथा जनजातीय जीवन के पारंपरिक कला-कौशल और सृजनात्मक अवदान के प्रचारित-प्रसारित एवं गौरवान्वित करना है।
सम्मानों से संबंधित अन्य जानकारी जनजातीय कार्य विभाग की वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। इन सम्मानों के लिए जनजातीय सृजनात्मक कला, शिल्प, साहित्य, संस्कृति एवं समाज सेवा के आदर्शों के अनुरूप कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं, समाजशास्त्रियों, बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों, लेखकों, समीक्षकों, विषय विशेषज्ञों, विश्वविद्यालय, शोध संस्थान और जनजातीय केन्द्रों से इस सम्मान के लिए नामांकन या अनुशंसाएँ भेज सकते हैं।
? मानव अधिकार उल्लंघन की शिकायत 144334 पर भी
मानव अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु आयोग में नागरिक अपनी शिकायत ऑनलाइन फ्री पोर्टल www.hrcnet.nic.in पर पत्राचार द्वारा टोल फ्री नम्बर 144334 पर भी कर सकते हैं राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के मदद सेंटर में उपस्थित होकर लिखित शिकायत एवं नागरिक सेवा केंद्र यानि सीएससी में तीस रुपए का शुल्क जमा करके अपनी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं
?ओबीसी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए खुला पोर्टल
पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन नवीनीकरण आवेदन का छात्रवृति पोर्टल 2.0 एनआईसी द्वारा पुनः खोल दिया गया है। पिछडा वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश 2021-22 में छात्रवृति का नवीनीकरण आवेदन नही कर सके है, वे पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण अनिल सोनी ने बताया कि पिछडा वर्ग के लिए छात्रवृति पोर्टल एमपी टास में ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश वर्ष 2021-22 में छात्रवृति के लिए नवीन आवेदन नही कर पाये है, उनके लिए पुनः पोर्टल खोला गया है। वे एप्लाई करते समय इंटर मिडियेट ऑप्शनस का चयन कर आवेदन करें। उन्होंने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यो को भी सूचित किया है कि सत्र 2021-22 में आवेदन न कर पाने वाले छात्र-छात्राओं के शत प्रतिशत आवेदन भरवाये जाना सुनिश्चित करे
? टी.बी रोग से बचाव और उपचार की सलाह
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि टी.बी. संक्रमण बीमारी है। खांसी, बुखार आना, भूख न लगना आदि टी.बी. के लक्षण हो सकते है। टी.बी. कोई भयानक बीमारी नहीं है, टी.बी. का ईलाज संभव है। व्यक्ति को 6 माह डॉट पद्धति का ईलाज लेना अनिवार्य है। प्रत्येक क्षय रोगी को ईलाज लेने पर 500 रूपये पोषण के लिये प्रदान किये जाते है सीएमएचओ डॉ. तिवारी ने बताया कि टी.बी. से बचने के लिये सभी स्वास्थ्य सेवायें जिला अस्पताल, सिविल हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र संस्थाओं पर संपर्क कर टी.बी. की जांच व दवा की जानकारी से बीमारी पर रोक लगाई जा सकती है।
??????????