??????????
नगर में आज शमीम खान
भोपाल सोमवार 3 जुलाई 2023
9301111918
shamimkhan918@gmail.com
??????????
? सुबह 9 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पुरानी विधानसभा में वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में री चुनाव आयोग का दल मध्यप्रदेश में चुनाव तैयारी को लेकर बैठक
? सुबह 10 बजे प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
? शाम 4 बजे होटल ताज लेकफ्रंट में उद्योगपति दिलीप सूर्यवंशी की माता श्री स्व. श्रीमती जानकी देवी सूर्यवंशी की श्रद्धांजलि का कार्यक्रम
? शाम 6 बजे कमलनाथ के निवास पर मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक
? पूर्णिमा महोत्सव के कार्यक्रम ??
? सुबह 10 बजे गुफा मंदिर लालघाटी में महंत रामप्रवेशदास महाराज के सानिध्य में सुबह से गुरु पूजा कार्यक्रम शुरू होंगे।
? शाम 6 बजे गुरु पूर्णिमा पर कोटरा सुल्तानाबाद स्थित योग अनुसंधान परिषद के डॉ. गांगुली योग भवन में योगाचार्यों का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया जाएगा
? रात 9 मां चामुंडा दरबार के पं. रामजीवन दुबे गुरुजी के सानिध्य में शाहजहांनाबाद स्थित दरबार में रात्र कार्यक्रमों का आयोजन किया
? नेहरू नगर स्थित करुणाधाम आश्रम में पं. सुदेश शांडिल्य महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम
? नेवरी मंदिर काल भैरोमठ
? कस्तूरी रॉयल पार्क कटारा हिल्स में
? बैरागढ़ स्थित सत्संग हाल में संत सुधांशु महाराज के भक्त
? समन्वय भवन में श्री श्री रविशंकर महाराज के शिष्य कार्यक्रम का आयोजन किया है।
? योग गुरु बाबा रामदेव के भक्तों ने नीलबड़ पतंजलि भवन कार्यक्रम का आयोजन किया है
?? आज 5 घंटे शटडाउन, 4 लाख आबादी को नहीं मिलेगा पानी ??
? 11 से शाम 4 बजे तक कोलार लाइन से नए पुराने शहर में पानी की सप्लाई नहीं होगी। इस दौरान पंप हाऊस में जरूरी मेंटेनेंस होगा। निगम के वॉटर वर्कस के मुताबिक कोलार परियोजना से जलप्रदाय बंद रहेगा। वॉटर वर्कस के मुताबिक शहर के आरिफ नगर सहित रेशम केन्द्र, पिंजोमल, चौकसे नगर, कांग्रेस नगर, जेपी नगर, ग्रीन पार्क, वे शांति नगर, बाल विहार, शाहजहांनाबाद ई-6 अरेरा कालोनी, सूरज नगर, नया बसेरा, डीआरपी लाइन, पम्पापुर, पीएंडटी कालोनी, राहुल नगर, शास्त्री नगर, वहीदिया इब्राहिमपुरा, बलवीर नगर आदि इलाकों में पानी सप्लाई नहीं होगा
??????????
