चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया आरओबी पर कार्य प्रगति का निरीक्षण
भोपाल, 4 जुलाई 2023. भारत टॉकीज आरओबी पर डामरीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग मस्टिक एस्फाल्टिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री श्री सारंग ने मस्टिक की गुणवत्ता का परीक्षण किया। जिसपर उन्होंने संतुष्टि व्यक्त की। मंत्री श्री सारंग ने बताया कि लगभग 50 वर्ष पुराने भारत टॉकीज आरओबी की मरम्मत के लिये पूर्व में आरओबी के कुल 360 बेयरिंग और 15 एक्सपोनशन ज्वाइंट बदले गए थे। अब मास्टिक एस्फाल्ट की लेयरिंग की जायेगी।
इस अवसर पर भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, स्थानीय जनप्रतिनिधि, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में रहवासी भी उपस्थित रहे।
ब्रिज की मरम्मत से करीब 25 वर्ष बढ़ गई आरओबी की उम्र
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि वर्ष 1972 में निर्मित भारत टॉकीज आरओबी के बेयरिंग और ज्वाइंट यातायात के बढ़ते दबाव और पुराने होने के कारण पूरी तरह खराब हो गये थे। जिससे किसी बड़ी दुर्घटना के होने की आशंका थी। इसके लिये ब्रिज के कुल 360 बेयरिंग और 15 एक्सपोनशन ज्वाइंट बदले गए हैं। अब मस्टिक एस्फाल्ट की लेयरिंग से ब्रिज की मजबूती में और वृद्धि होगी। इससे ब्रिज की आयु करीब 25 वर्ष और बढ़ गई है।
डामरीकरण के दौरान नहीं रोकना पड़ेगा ट्रैफिक
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि भारत टॉकीज आरओबी पर मास्टिक एस्फाल्ट की लेयरिंग के दौरान ट्रैफिक नहीं रोका जायेगा। ब्रिज पर यातायात और डामरीकरण कार्य समानांतर चलता रहेगा।