UPDATE MPCG…..Bhopal…नगर में आज शमीम खान

??????????
नगर में आज शमीम खान
भोपाल शनिवार 25 फ़रवरी 2023
9301111918
shamimkhan918@gmail.com
??????????
? 12 बजे छोला स्थित नूतन स्कूल की फेरवाल पार्टी
? 12 बजे रविंद्र भवन परिसर में शिल्पांकन शिविर
? 2 बजे गौहर महल में बाघ प्रिंट महोत्सव
? 6 बजे शक्ति नगर स्थित सुभाष खेल मैदान में मातृभाषा समारोह 2023 का आयोजन
? 7 बजे शहीद भवन में नाटक त्रिकोण का चौथा कोण का मंचन
? आज भी जारी है जिला अदालत में वकीलों की हड़ताल
? ड्रायविंग लाइसेंस अब आनलाइन मेडीकल सर्टिफिकेट भी मान्य
आम नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएँ प्रदान करने की दृष्टि से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को और अधिक सरल किया गया है। अब कोई भी आवेदक लर्निंग लाइसेंस, नवीन ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन, नवीनीकरण अथवा ड्राइविंग लाइसेंस में अन्य श्रेणी के आवेदन के साथ रजिस्टर्ड चिकित्सक द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 2021 के पूर्व उक्त मेडिकल सर्टिफिकेट मैनुअल तरीके से जारी किए जाने का प्रावधान था। मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड चिकित्सक पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एनआईसी के सारथी पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक है। ज्यादा सुविधाएँ प्रदान करने की दृष्टि से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को और अधिक सरल किया गया है। अब कोई भी आवेदक लर्निंग लाइसेंस, नवीन ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन, नवीनीकरण अथवा ड्राइविंग लाइसेंस में अन्य श्रेणी के आवेदन के साथ रजिस्टर्ड चिकित्सक द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 2021 के पूर्व उक्त मेडिकल सर्टिफिकेट मैनुअल तरीके से जारी किए जाने का प्रावधान था। मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड चिकित्सक पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एनआईसी के सारथी पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक है।
? अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना
एक लाख तक लोन का प्रावधान
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 10 हजार रूपए से एक लाख रूपए तक की स्वरोजगार परियोजनाएं है जिसमें अनुसूचित जाति के स्वरोजगार करने वाले जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष की हो और वो आयकर दाता नहीं हो, को योजना में लाभ लेने की पात्रता है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ब्याज अनुदान योजनांतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरित आउट स्टेंडिंग ऋण टर्न लोन पर 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान दिया जाता है। अधिकतम 5 वर्षों तक नियमित रूप से ऋण भुगतान समयावधि और राशि की शर्त पर दिया जाएगा। जिसकी शासन द्वारा गारंटी फीस देय होगी। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित स्वरोजगार योजना डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र हितग्राही www.samast.mponline.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।
? मुख्यमंत्री जनसेवा की सेवाएं अब 181 पर भी मिलेगी
मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएँ अब व्हॉटसएप ऐप पर भी उपलब्ध होगी। सीएम जनसेवा के तहत दी जाने वाली निःशुल्क सेवाएं में मध्यप्रदेश के नागरिक सीएम हेल्पलाइन 181 पर एक कॉल के माध्यम से मूल निवासी व आय-प्रमाणपत्र और खसरा, खतौनी बी-1, एवं नक्शा की नकल अप्रमाणित प्रति निःशुल्क अपने व्हॉटसएप नम्बर पर तत्काल प्राप्त कर सकते है।
मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के तहत सेवा मात्र 10 रूपये में उपलब्ध कराई जा सकती है। उनमें लोकसेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाइन, एमपी भू-लेख के माध्यम से ली जाने वाली सेवाएँ, खसरा, खतौनी बी-1, नक्शा की प्रमाणित प्रति एवं भू-अधिकार पुस्तिका के लिए 30 रूपये प्रथम पृष्ठ एवं अतिरिक्त पृष्ठ 15 रूपये के स्थान पर सीएम हेल्पलाइन 181 पर कॉल कर मात्र 10 रूपये प्रति पृष्ठ घर बैठे प्राप्त कर सकते है। इन कार्यो के लिए कोई दस्तावेज देना नहीं होगा। स्थानीय निवास प्रमाणपत्र व आय प्रमाणपत्र के लिए मोबाइल नॅबर का अधार से लिंक होना अनिवार्य है। सीएम जनसेवा के तहत हितलाभ एवं स्वीकृति-पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में समारोह आयोजित कर जन-सेवा अभियान के स्वीकृति-पत्र तथा अभियान में शामिल 38 योजनाओं का हितलाभ संबंधित हितग्राहियों को प्रदान किया जाए
??????????

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply