सीएम ने आदिवासी युवक का दुख बांटा,,,
पीड़ित के शिवराज ने पैर धोए, शाल ओढ़ा सम्मान और भोजन साथ में किया, माफी मांगी
चौहान बोले, घटना से मेरा मन दुखी था कोई भी जरूरत हो मुझसे कहना
भोपाल ब्यूरो। सीधी पेशाब कांड के पीड़ित और उनके परिजनों को सीएम हाउस में बुलाकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख बांटा। सीएम ने पीड़ित के पैर धोए, शाल ओढ़ाकर सम्मान किया और उसके साथ भोजन भी किया। सीएम श्री चौहान ने कहा कि घटना के बाद से मेरा मन दु:खी है। पीड़ित दशमत आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है। मैं घटना के लिए आपसे माफी भी माँगता हूँ। मेरे लिए जनता ही भगवान है। इसी दौरान सीएम चौहान ने पीड़ित से पूछा कितने बच्चे हैं और पढ़ाई कर रहे हैं कि नहीं। किसी भी तरह की कोई परेशानी तो नहीं और आगे हो तो मुझसे कहना। इसके बाद सीएम चौहान पीड़ित युवक दशमत को भोजन कराने अंदर ले गए।
https://youtube.com/shorts/Icit5ydeGXM?feature=share