
धामनोद UPDATE. लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 G 1 द्वारा 17 जनवरी 2022 को इंदौर के खालसा स्टेडियम में एक साथ 55000 कंबल वितरण कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था साथ ही जिसमे लायंस क्लब धमनोद एक्टिव के सदस्यों ने भी सहयोग किया था साथ ही 25000 नेत्रदान संकल्प पत्र एक साथ भरवा कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया था जिसे वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन द्वारा वर्ल्ड बुक में स्थान दिया गया आज इंदौर के जी एसआईटीएस कॉलेज में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन के सीईओ एडवोकेट श्री संतोष शुक्ला द्वारा इस आशय का सर्टिफिकेट डिस्ट्रिक्ट के लायन लीडर लायन डॉक्टर कुलभूषण मित्तल एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा व डॉक्टर उमा झंवर को प्रदत्त किया इस अवसर पर पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डिक्टर साधना सोडाणी लायन डॉक्टर जवाहर बिहानी लायन लायन सुरेश जैन वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल खंडेलवाल के साथ ही डिस्ट्रिक्ट के विभिन्न क्लबों धार से लायन राजीव जोशी बड़वानी से लायन राम जाट लायन सुधीर पांडे ए लायन ओम यादव इंदौर से लायन सचिन सेठी लायन अनिल मोदी लायन राजेश श्रीवास्तव लायन एन के मेहता लायन डॉ के सी खंडेलवाल धामनोद से लायन राजेश पारीक एवं लायन मनोज नहर भी उपस्थित थे लायंस क्लब के इतिहास में यह गौरव के पल अविस्मरणीय है इस अवसर पर डिस्टिक के समस्त लायन साथियों द्वारा बधाई दी गई साथ ही लाइन लीडर लायन कुलभूषण मित्तल का 14 सितंबर को ब्रिटेन की संसद में होगा सम्मान वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के सीईओ द्वारा उन्हें आमंत्रित किया है जानकारी लायन राजेश पारीक द्वारा दी गई.


You must be logged in to post a comment.