प्रदेश के 20 पुलिस अधिकारियों को राष्‍ट्रपति पदक देने की घोषणा

4 पुलिस अधिकारियों को मिला वीरता के लिए पुलिस पदक

डीजीपी श्री सक्‍सेना ने दी बधाई

भोपाल,14 अगस्‍त 2023/UPDATE. मध्‍यप्रदेश पुलिस के कर्तव्‍यनिष्‍ठ चार अधिकारी व कर्मचारियों को वीरता पदक एवं 20  अधिकारी व कर्मचारियों को विशिष्‍ट तथा सराहनीय सेवा के लिए वर्ष 2023 के राष्‍ट्रपति पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है। पु‍लिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्‍सेना ने इन सभी अधिकारी व कर्मचारियों को पदक मिलने की घोषणा होने पर हार्दिक बधाई दी है। पदकों का वितरण अगले साल के स्‍वतंत्रता दिवस समारोह यानि 15 अगस्‍त 2024 को किया जाएगा।

      पुलिस का वीरता पदक अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री आदित्‍य मिश्रा (1BAR), उप निरीक्षक श्री रामपदम शर्मा (1BAR), सहायक उप निरीक्षक श्री आशीष शर्मा तथा आरक्षक श्री रमेश विश्‍वकर्मा को देने की घोषणा की गई है।

राष्‍ट्रपति का विशिष्‍ट सेवा पदक अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक श्री आशुतोष राय, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक/ओएसडी श्री ए.साईं मनोहर, पुलिस उपायुक्‍त श्री मनीष कपूरिया एवं निरीक्षक इंदौर श्री अशोक कुमार रघुवंशी को देने की घोषणा की गई है।

      सराहनीय सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री मलय जैन, पुलिस अधीक्षक रीवा श्री सुरेन्‍द्र कुमार जैन, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार श्रीवास्‍तव, पुलिस अधीक्षक ग्‍वालियर श्री पंकज कुमार पाण्‍डेय, पुलिस अधीक्षक भोपाल श्री प्रणय कुमार नागवंशी, पुलिस अधीक्षक ग्‍वालियर श्री रामेश्‍वर सिंह यादव, एसओ टू डीजीपी पुलिस मुख्‍यालय श्री संदेश जैन, उप पुलिस अधीक्षक उज्‍जैन श्री अजय कैथवास, निरीक्षक (एम) विशेष शाखा भोपाल श्री सुनील कुमार राय, उप निरीक्षक (एम) भोपाल श्री डी.पी. सक्‍सेना, आरक्षक इंदौर श्री मोहन लाल सिंह तिवारी, प्रधान आरक्षक छिंदवाड़ा श्री केशव राव इंगले, प्रधान आरक्षक ग्‍वालियर श्री अशोक सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक उज्‍जैन श्री राम रतन नंदेड़ा, आरक्षक सागर श्री रमेश जोशी एवं उप पुलिस अधीक्षक उज्‍जैन श्री सुनील कुमार तलन को दिया जाएगा। अगले साल 15 अगस्‍त को इन सभी को अलंकरण समारोह में ये पदक सौंपे जाएँगे।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief