
ग्राम ईगरिया में 15 अगस्त पर शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला के बच्चों ने गांव में रैली निकाल कर झंडावंदन किया और अनेक रंगारंग प्रस्तुति भी दी। इस मौके पर प्रधान पाठक बालकृष्ण महाजन, सुभाष राने, सुमित कनाडे, ग्राम की सरपंच राधा बाई, उपसरपंच धर्मेंद्र जायसवाल, सचिव सुभाष मालवी, जेआरएस इंदु सोलंकी, प्रमिला वादे, प्रदीप सगर, राजेंद्र सगर, बसन वर्मा, धयानु भाई समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
भीकनगांव एसडीओपी कार्यालय को आईएसओ सर्टिफिकेट

शासन द्वारा भीकनगांव SDOP कार्यालय को ISO सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ…स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने SDOP संजू चौहान को ISO सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया…
You must be logged in to post a comment.