शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान उपलब्धि और सफलता अर्जित करने वाले 152 शिक्षकों और 446 विद्यार्थियों का बोरावां में होगा सम्मान



अरूण यादव और सचिन यादव सभी को
सुभाष यादव शिक्षा रत्न सम्मान 2023 से करेंगें अलंकृत
खरगोन/2 सितम्बर 2023/, सुभाष यादव फाउण्डेशन के तत्वावधान में म.प्र. के पूर्व कृषि मंत्री रहे कसरावद के विधायक सचिन यादव और पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव द्वारा शिक्षक दिवस 5 सितम्बर मंगलवार को 152 शिक्षकों का बोरावां में एक भव्य समारोह में सम्मान किया जाएगा । साथ ही कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर उत्तीर्ण होने वाले 446 छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा । इन सभी को अरूण यादव और सचिन यादव द्वारा सुभाष यादव शिक्षा रत्न सम्मान 2023 से अलंकृत किया जाएगा। यह सम्मान समारोह शिक्षक दिवस पर इंजीनियरिंग कॉलेज जे.आय.टी. बोरावां में प्रातः 11.30 बजे से आयोजित होगा ।
विधायक सचिन यादव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कसरावद के 116 सेवानिवृत्त शिक्षकों और 36 प्राचार्यों को अपनी उल्लेखनीय सेवाओं को लेकर सम्मानित किया जाएगा । इन सभी शिक्षकों को शाल ओढ़ाकर श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सुभाष यादव शिक्षा रत्न सम्मान 2023 से नवाजा जाएगा । उन्होनें आगे बताया कि विधानसभा क्षेत्र कसरावद में 446 छात्र छात्राएं बोर्ड की परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर उत्तीर्ण हुए हैं । यह हमारे लिए गौरव की बात है । इन सभी छात्र छात्राओं को भी सुभाष यादव शिक्षा रत्न सम्मान 2023 प्रदान किया जाएगा ।
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान , उपलब्धि और सफलता अर्जित करने वाले इन सभी सम्मानित शिक्षकों और छात्र छात्राओं के सम्मान और मिलन पर अरूण यादव और सचिन यादव इनके साथ स्नेहभोज भी करेंगें । सचिन यादव ने बताया कि हमारे देश के राष्ट्रपति रहे सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस के दिन हम पिछले वर्षों में भी शिक्षकों और विद्यार्थियों का सम्मान करते आए हैं । कोरोना के कारण 2 वर्ष आयोजन नहीं हो पाया था । इस वर्ष हम इन सभी का सम्मान करते हुए गौरवान्वित हैं ।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief