डॉ. राजेश शर्मा ने विदिशा लोकसभा में शुरू किया जनसंपर्क अभियान

विशेष संवाददाता भोपाल। विदिशा लोकसभा के अंतर्गत आने वाली विधानसभा बसौदा में विदिशा लोकसभा प्रभारी डॉ राजेश शर्मा ने जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत कर दी है। इस कड़ी में गुरुवार को डॉक्टर राजेश शर्मा ने बसौदा कॉंग्रेस के नेताओं से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव जीतने के लिए रणनीति पर मंथन किया। इस अवसर पर डॉ. राजेश शर्मा ने वरिष्ठ, युवा, महिला कॉंग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं से उनके घर जाकर बात की। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस संपर्क अभियान को कॉंग्रेस पार्टी के नजरिए से अति महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। डॉ राजेश शर्मा ने अपने इस संपर्क अभियान के बारे में हमारे विशेष संवाददाता से चर्चा में कहा कि सभी नेताओं से मिल कर आज यह जानने की कोशिश की गई है कि कॉंग्रेस को जीत दिलाने के लिए कौन कौन से कारक अहम भूमिका निभा सकते हैं, साथ ही क्षेत्र की जनता किन समस्याओं से जूझ रही है. इसकी जानकारी एकत्रित की गई है। इस संपर्क अभियान का मुख्य उदेश्य बूथ स्तर से लेकर सम्पूर्ण विदिशा लोकसभा में आने वाली हर विधानसभा क्षेत्र में काँग्रेस पार्टी को बड़ी जीत दिलाने का प्रयास है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक निशंक जैन ने एक जनसभा का भी आयोजन किया। इस सभा में प्रभारी डॉ. राजेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए संगठन के महत्व पर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। साथ ही कार्यकर्ताओं के महत्व को व उनके योगदान को भी साझा किया। ड़ॉ राजेश शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किये गए विकास कार्यो की जानकारी भी दी। इस अवसर पर डॉ राजेश शर्मा के विचारों से प्रभावित होकर 50 के करीब युवा व युवतियों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस सभा में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष वैभव भारद्वाज ने भी अपने विचार रखे व कहा कि संभवत: चुनावी इतिहास में यह पहली बार है कि किसी प्रभारी ने टिकट वितरण व चुनाव पूर्व ही कार्यकर्ताओं संग इस तरह से मेलजोल को बढ़ावा दिया है। डॉ राजेश शर्मा के काँग्रेस पार्टी को मजबूत व एकजुट करने के इन्हीं प्रयासों की उन्होंने मुक्तकंठ से प्रशंसा की व आभार भी व्यक्त किया। इस जन संपर्क अभियान में आज राकेश कटारे जिलाध्यक्ष, प्रदीप दीक्षित वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश मिश्रा वरिष्ठ कांग्रेस नेता, वैभव भारद्वाज जिलाध्यक्ष युवा काँग्रेस, निशंक जैन पूर्व विधायक, वीर सिंह रघुवंश पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक, चंदर प्रताप रघुवंशी जिला महामंत्री एवं पूर्व जनपथ उपाध्यक्ष, प्रह्लाद सिंह रघुवंशी बरिष्ठ कॉंग्रेस नेता, नीतू रघुवंशी जनपथ अध्यक्षा, राजेश माहेश्वरी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, पंकज आलिआ जिला पंचायत सदस्य, संतोष शर्मा जिला उपाध्यक्ष कॉंग्रेस कमेटी से मिल कर आज कॉंग्रेस पार्टी को आगामी विधानसभा चुनावों में जिताने की रणनीति बनाई गई है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief