जनता कांग्रेस ने जारी की पहली प्रत्याशी सूची

अस्सी प्रतिशत अल्पसंख्यक वर्ग को प्राथमिकता..

भोपाल ब्यूरो। जनता कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी अमित वर्मा ने आज नई दिल्ली में संपन्न हुई राष्ट्रीय कमेटी बैठक पश्चात एमपी विधानसभा चुनाव 2023 हेतू प्रथम प्रत्याशी सूची जारी की । जिसमे भोपाल मध्य से मंसूर आलम सिद्धकी, चित्रकूट से मनोरज द्विवेदी, खिलचीपुर से मो इरशाद , शाजापुर से गफ्फार खां अब्बासी, मांधाता से अतीक खान, बड़वाह से रईस अली, खरगोन से इब्राहिम रंगरेज, कसरावाद से अब्दुल सत्तार, जबलपुर मध्य से बिल्लू अली, जबलपुर उत्तर से मो जिशान अली, पाटन से मो इलू खान, मैहर से मो शाहिद, सतना से सोहैल अली, रीवा से अजमत निजामी को पार्टी का अधिकृत प्रत्याक्षी घोषित कर दिया गया है । वर्मा ने बताया की लगभग 170 सीटों पर जनता कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवार खड़े करने जा रही है । अल्पसंख्यक एवं युवा वर्ग को प्राथमिकता के संकल्प के साथ भय भूख और भ्रष्टाचार मिटाने का नारा लिए जनता कांग्रेस इस बार बड़ा उलटफेर करने के मूड में स्पष्ट दिखाई दे रही है ।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief