भोपाल UPDATE. आईये , अमृत काल के संकल्प को पूरा करने के लिए नए विजन और नए मिशन के साथ नयी उर्जा लिए आगे बढ़ें –
मुझे इस बात का बहुत सुकून है कि हम एक दिन , एक पल चैन से नहीं बैठे और जनता के कल्याण में एक टीम के रूप में खुद को समर्पित कर दिया ।
मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है कि हम मध्यप्रदेश की जनता को एक परिवार की तरह शरीर का सुख , मन का सुख , बुद्धि का सुख और आत्मा का सुख देने में सफल हुए ।
अभी तो हमने मुट्ठी पर जमीन नापी है, अभी तो सारा आसमान बाकी है। अभी तो एक पड़ाव आया है , मंजिल तो अभी बाकी है ।
हमने 2030 में जिस मध्यप्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलने का जो सपना देखा है, वो आपके साथ और आपके समर्पण के बिना पूरा नहीं हो सकता।
चाहे अर्थव्यवस्था को 45 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य हो या फिर 1 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का , चाहे कृषि उत्पादन बढ़ाकर 10 करोड़ मीट्रिक टन के स्तर तक ले जाना हो या फिर सिंचाई क्षमता 65 लाख लाख हेक्टेयर तक पहुंचाना हो, चाहे मध्यप्रदेश की ऊर्जा क्षमता 38 हजार मेगावाट से भी अधिक करना हो या फिर बहनों की आमदनी को 10 हजार रु महीना तक पहुंचाने की बात – मुझे पूरा विश्वास है कि आगे भी टीम मध्यप्रदेश मिलकर इन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए इसी तरह दिन-रात कार्य करेगी ।
अधिकारियों के फ्रेम वर्क और कर्मचारियों के हार्ड वर्क से जो उन्नति का गोल्डन वर्क हुआ है, ये कदम यूं ही साथ-साथ चलते रहेंगे – न थकेंगे , न रुकेंगे ।
You must be logged in to post a comment.