मैहर UPDATE :- मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें मैहर से विधानसभा प्रत्याशी का नाम समाने आ चुका है,अब मैहर भाजपा के अंदर बगावत के सुर सुलगने लगे हैं, मैहर विधानसभा से भाजपा समर्पित इकलौती जिला पंचायत सदस्य जयंती तिवारी और उनके पति महेश तिवारी जिनकी पहचान जिलेभर में हिंदूवादी नेता के रूप में है,और इसी के बलबूते उन्होंने जिला पंचायत सदस्य की सीट जो कांग्रेस की परंपरागत थी उसे हासिल कर भाजपा की झोली में डाला है,बताया जा रहा है मैहर विधानसभा में 5जिला पंचायत सदस्य है जिनमे 4कांग्रेस के और एक जयंती तिवारी भाजपा की है, जयंती तिवारी ने अपने जारी बयान में बताया कि पूर्व में भी उनके साथ धोखा हुआ मैहर विधानसभा से इकलौती जिला पंचायत सदस्य होने के बाद उन्हें सभापति नही बनाया गया और अब अन्य दल से आए लोगो को टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी अपने मूल कार्यकर्ताओं को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती है,भाजपा अनुसूचित जनजाति के जिला प्रभारी और जिले में विहिप नेता की पहचान रखने वाले महेश तिवारी ने कहा संगठन और भाजपा की विचारधारा के लिए हमने मैहर में संघर्ष किया मेरे ऊपर जानलेवा हमला हुआ,कांग्रेस के शासनकाल में जिला बदर रासुका जैसी कार्यवाही हुई उसके बाद भी हमने दामन नहीं छोड़ा और भाजपा के मंत्री संत्री लोगो ने सिर्फ अन्य दल के आए लोगो को मजबूत किया और अपने कार्यकर्ताओं को झंडा और डंडा तक ही सीमित रखा है इस पर वरिष्ठ संगठन जवाब दे अन्यथा अब मूल कार्यकर्ता इस विषय में सोचने को मजबूर होगा जिसके परिणाम सामने देखने को मिलेंगे!

You must be logged in to post a comment.