महाकौशल और विंध्य में मजबूत होगी जनता कांग्रेस
भोपाल UPDATE. जनता कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कद्दावर नेता रहे विपिन त्रिवेदी की जनता कांग्रेस पार्टी के बतौर राष्ट्रीय सचिव विगत दिवस राजधानी भोपाल में घर वापसी हुई। त्रिवेदी ने बताया कि कुछ वैचारिक मतभेदों के चलते वे जनता कांग्रेस छोड़ जनता दल यूनाइटेड में चले गये थे लेकिन जो जनसेवा और कार्यकर्ताओं का जो प्यार समर्थन जनता कांग्रेस में मिलता है वह और कहीं संभव ही नहीं है।
पार्टी महासचिव अमित वर्मा ने विपिन त्रिवेदी को अपने पूर्व पद राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी मध्यप्रदेश पर ही जिम्मेदारी सौंप पुनः विश्वास जताया है। इस अवसर पर चित्रकूट विधानसभा प्रत्याशी मनोराज द्विवेदी, जबलपुर संभाग प्रभारी अनिल दुबे, जिशान अली, अनीस अहमद, बाबा अन्सारी आदि कई पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त कर विपिन त्रिवेदी की जनता कांग्रेस में घर वापसी का स्वागत किया।
You must be logged in to post a comment.