जनता कांग्रेस की संभागीय चुनाव प्रभारी पैनल नियुक्त

भोपाल : तीसरे विकल्प के रूप में अपनी कछुआ चाल के साथ मजबूत आधारों से उभरी जनता कांग्रेस पार्टी ने आज मध्यप्रदेश हेतू अपने चुनाव प्रभारी संभागीय स्तर पर नियुक्त किए । पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अमित वर्मा ने आज भोपाल प्रदेश कार्यलय मैं बताया की जनता कांग्रेस प्रदेश की 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लडने जा रही है हमारी पहली प्रत्याशी सूची विगत सप्ताह जारी हो चुकी है और दूसरी सूची नवरात्रों में जारी होगी तथा अंतिम सूची 24 अक्तूबर बाद संभावित है । उक्त सभी सीटों पर पार्टी की ओर से समन्वयक प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं जिसमे विंध्य महाकौशल हेतु विपिन त्रिवेदी एवम अनिल दुबे , भोपाल सम्भाग हेतु मंसूर खान एवम अज़हर नूर , मालवा सम्भाग हेतु ईरशाद खान एवम भावना सांगेलियां, निमाड़ संभाग में कादर खान एवम अब्दुल सत्तार , ग्वालियर संभाग हेतु मोहीन खान एवम जगदीप सिंह एवम नर्मदा पुरम सम्भाग हेतु अनवर खान एवम संजय त्रिपाठी को जिम्मेदारी दी गई हैं ।

पार्टी के चुनावी एजेंडा पर चर्चा करते हुए वर्मा ने कहा की सर्वधर्म समभाव, धर्म निरपेक्षता, वैचारिक स्वंत्रता, भय मुक्त समाज तथा भ्रष्टचार मुक्त राज्य के 10 सूत्री एजेंडा के साथ हम जनता के मध्य जा रहे हैं , दलीय सौदेबाजी और गठबंधनों से बहुत दूर मात्र जनता कांग्रेस पार्टी ही प्रदेश में एक सच्चा तीसरा विकल्प है जिस पर जनता आंख बंद कर भरोसा कर सकती है । वर्मा ने कहा की तीसरे विकल्प के रूप में कई अंडरकवर लोग जनता को छलने का प्रयास करने में लगे हैं , लेकिन यह प्रदेश की जनता को चुनना है की कोन सा विकल्प बिकाऊ नहीं है और कौन सी विचारधारा किसी के साथ भी गठबंधित नही है । वर्मा ने कहा की जनता कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र तीसरा सच्चा विकल्प बनकर जनता के सामने है । पार्टी की हेल्पलाइन 24 घंटे जनता के लिए खुली हैं ।
जनता कांग्रेस पार्टी हेल्पलाइन: 8871678817

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief