जनता कांग्रेस पार्टी ने जारी की दूसरी प्रत्याशी सूची

भोपाल समेत सभी सीटों पर अल्पसंख्यक वर्ग को प्राथमिकता

भोपाल: जैसा कि अबकी बार स्पष्ट ही था की तीसरे मोर्चे की विचारधारा आधारित राजनैतिक दल जनता कांग्रेस पार्टी अबकी बार कुछ अलग ही मूड में है । पार्टी महासचिव एवं मप्र प्रभारी अमित वर्मा का साफ कहना है कि अल्पसंख्यक और अजा जजा वर्ग को प्राथमिकता ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। दशकों से पुश्तैनी मानसिक गुलामी से अब आजाद होने का समय है। प्रदेश में धर्म निरपेक्ष भय भूख भ्रष्टाचार से मुक्त माहौल के लिए आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है अल्पसंख्यक और आदिवासी वर्ग का विधानसभा में पहुंचना।
दूसरी प्रत्याशी सूची मध्य क्षेत्र एवं पूर्व मप्र के विधानसभा क्षेत्रों में बैरसिया भोपाल से आमिर अनवर , भोपाल उत्तर अनस कुरेशी, नरेला भोपाल से मुज्जमिल उर रहमान, भोपाल दक्षिण से वसीम हसन, भोपाल मध्य से मंसूर आलम सिदिक्की, गोविंदपुरा भोपाल से डॉ. रामविलास साहनी, हुजूर भोपाल से परवेज खान , महाराजपुर से मुबीन खान, राजनगर से इदरीस मो., छतरपुर से मुजिम सौदागर, पवई से रफीक खान, पन्ना से मो. साजिद मंसूरी, रैगाव से विद्या देवी, सतना से अनीस अहमद, नागोद से मो. फिरोज, मैहर से मो. शाहिद, अमरपाटन से मो. तैय्यब, रामपुर बघेलान से अनिल पांडेय, सिरमौर से रज्जाब अली , सिमरिया से मो. उस्मान , मऊगंज से महबूब बक्शा, देवतालाब से मो. हुसैन, रीवा से मो. वसीम, चुरहट से फारुख मो., सिंहावल से मो. अकरम राजा, पाटन से आदिब खान, बरगी जबलपुर से मो. शादाब के नाम घोषित कर बताया कि अगली तीसरी सूची भी शीघ्र ही जारी होगी जिसमे मालवा निमाड़ को प्राथमिकता रहेगी ।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief