UPDATE MPCG…. आज की महत्वपूर्ण खबरें…. 26 फरवरी 2023 रविवार

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम (98वां एपिसोड) में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे
  • केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय हैदराबाद में “दवा: गुणवत्ता विनियमन और प्रवर्तन” पर दो दिवसीय “चिंतन शिविर” आयोजित करेगा, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, और रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया चिंतन शिविर की अध्यक्षता करेंगे
  • भारतीय वायु सेना (आईएएफ), संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, कुवैत, ऑस्ट्रेलिया, यूके, बहरीन, मोरक्को, स्पेन, कोरिया गणराज्य और अमेरिका की वायु सेना के साथ अल दहफरा एयरबेस, संयुक्त अरब अमीरात में बहुपक्षीय वायु अभ्यास डेजर्ट फ्लैग VIII (27 फरवरी से 17 मार्च तक) में भाग लेगी
  • चेक गणराज्य के विदेश मंत्री जान लिपावस्की भारत की चार दिवसीय यात्रा पर रहेंगे, अपनी यात्रा के दौरान, लिपावस्की 28 फरवरी को भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और स्थिरता कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे
  • स्वातंत्र्यवीर सावरकर के नाम से प्रसिद्ध हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की 57वीं पुण्यतिथि पर समर्पित पर्यटन सर्किट का उद्घाटन करेगी महाराष्ट्र सरकार
  • महाराष्ट्र उपचुनाव 2023 में पुणे के कस्बा पेठ और चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए होगा मतदान
  • सीबीआई वरिष्ठ आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए तलब करेगी
  • दिल्ली सरकार मेगा प्लांटेशन ड्राइव शुरू करेगी, इस साल 52 लाख पेड़ लगाने का है लक्ष्य
  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के अलावा G20 की तैयारियों पर चर्चा के लिए नई दिल्ली में पार्टी महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे
  • इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स (IUCAA), पुणे, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, जो 28 फरवरी को पड़ता है, इस रविवार (26 फरवरी) को होगा
  • पंजाब संस्कार मेला नेहरू गार्डन जालंधर में होगा शुरू
  • ‘खजुराहो नृत्य महोत्सव’ का 49वां संस्करण-2023 समाप्त होगा
  • एटीपी चैलेंजर 100 पुरुषों की अंतर्राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप पुणे के महालुंगे बालेवाड़ी टेनिस स्टेडियम में शुरू होगी
  • अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) महिला 25K की शुरुआत पादुकोण-द्रविड़ सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस, बेंगलुरु में होगी
  • आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2022-23 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन में भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे फाइनल मुकाबला
  • स्वतंत्रता सेनानी, विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि
    भोपाल – आज SC-ST अधिकारी और कर्मचारी संघ का महाधिवेशन
    सीएम शिवराज सिंह चौहान के आज कार्यक्रम
    आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झाबुआ पहुचेंगे. जहां हलमा उत्सव में शामिल होंगे. इसके बाद करोड़ों के विकास कार्यो की सौगात लोकार्पण और शिलान्यास के साथ आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:40बजे सीएम सीहोर के बकतरा पहुचेंगे इसके साथ ही आज सीएम शिवराज झाबुआ जिले की विकास यात्रा का समापन करेंगे. आज सीएम सुबह हाथीपावा की पहाड़ी पर श्रमदान कर कंटूर ट्रेंच बनाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान हाथीपावा की पहाड़ी पर पहुंचकर श्रमदान करेंगे. इसके बाद गोपालपुरा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. अजाक्स का महाधिवेशन आज
    आज राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान में अजाक्स का महाधिवेशन होगा. इसमें पदोन्नति में आरक्षण को लेकर आरक्षित वर्ग के अधिकारी कर्मचारियों का जमावड़ा होगा. बता दें कि दोन्नति में आरक्षण संबंधी उनके निर्देशन में बनवाए गए पदोन्नति नियम को शीघ्र लागू करने का भी निर्णय महाधिवेशन में चर्चा होगा. इसके अलावा भी बैकलॉग पदों की भर्ती,पुरानी पेंशन लागू करने, ठेका प्रथा समाप्त करने,सफाई कर्मचारियों को समुचित वेतन देने में एकरूपता लाने, निजी क्षेत्र और आउट सोर्स में आरक्षण लागू करने, चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पद नियमित पदस्थापना के द्वारा भरे जाने जाने, अनुदान प्राप्त मठ मंदिरों में पुजारियों की नियुक्ति में आरक्षण लागू करने जैसे मुद्दों पर भी विमर्श होगा. Y20 सम्मेलन का समापन आज
    आईआईएम रायपुर में 24 फरवरी आयोजित किया जा रहा था Y20 सम्मेलन. आज सुबह साढ़े 9 बजे होगा समापन समारोह का आयोजन. समापन समारोह में शामिल होंगे रायपुर सांसद सुनील सोनी. सुबह 10 बजे समापन समारोह को संबोधित करेंगे. सांसद सुनील सोनी. शांति और सुलह विषय पर हो रहा था Y20 सम्मेलन का आयोजन. कांग्रेस की आमसभा और रैली आज
    रायपुर के जोरा में आयोजित होगी कांग्रेस की आमसभा. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी आमसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आमसभा को करेंगे संबोधित. दोपहर 3 बजे रायपुर के जोरा में आमसभा आयोजित होगी. आमसभा में प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे. कांग्रेस के महाधिवेशन का तीसरा और आखरी दिन आज
    महाधिवेशन में आज तीन प्रस्तावों पर चर्चा होगी. कृषि और किसान, सामाजिक न्याय और अधिकारिता, युवा, शिक्षा और रोजगार के प्रस्तावों पर चर्चा होगी. सुबह 9.35 बजे प्रस्तावों पर चर्चा शुरू होगी. सुबह साढ़े 10 बजे राहुल गांधी महाधिवेशन को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के संबोधन के बाद सुबह 11 बजे फिर प्रस्तावों पर चर्चा होगी शुरू. दोपहर 1.50 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समापन भाषण देंगे. दोपहर 2 बजे राष्ट्रगान के साथ महाधिवेशन का समापन होगा .

??????????
नगर में आज शमीम खान
भोपाल रविवार 26 फ़रवरी 2023
9301111918
shamimkhan918@gmail.com
??????????
? 10 बजे लाल घाटी से अहीर रेजिमेंट जन जागृति यात्रा एवं एम वी एम कालेज ग्राउंड पर अहीर रेजिमेंट जन जागृति यात्रा की सभा
? 11 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मन की बात करेंगे
? 11 बजे पशुराम मंदिर शिवाजी नगर में भृगु ब्राह्मण समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन
?11 बजे गांधी भवन में पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ का अधिवेशन
? 12 बजे रविंद्र भवन परिसर में शिल्पांकन शिविर
? 12 बजे सूर्य कालानी सी सेक्टर सर्वधर्म कालोनी कोलार में कलागुरु प्रो राजा राम स्मुर्ती सम्मान समारोह
? 2 बजे गौहर महल में बाघ प्रिंट महोत्सव
? 6 बजे शक्ति नगर स्थित सुभाष खेल मैदान में मातृभाषा समारोह 2023 का आयोजन
? 6 बजे ए मंचना कालोनी 6 नम्बर स्टॉप शिवाजी नगर में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज का सम्मान समारोह
? मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर शुरू हुई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना- 2023 राज्य सरकार का अभिनव कदम है।
मंत्री -परिषद ने आज इस योजना को मंजूरी दी है। मंत्रि-परिषद की बैठक में योजना के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने प्रजेटेंशन दिया।
योजना का उद्देश्य : प्रदेश में महिलाओं के स्वावलम्बन और उनके अश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के स्तर में सतत सुधार को बनाए रखने, महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर बनाने और परिवार के स्तर पर निर्णय लिए जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है।
योजना के लिए पात्रता : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना -2023 का लाभ लेने के लिए महिला का मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना और आवेदन किए जाने के कैलेण्डर वर्ष में एक जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष की आयु पूर्ण करना एवं 60 वर्ष से कम आयु का होना आवश्यक है। विवाहित महिलाओं के अलावा विधवा, तलाक शुदा एवं परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होगी। योजना में ऐसी महिलाएँ अपात्र होंगी, जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से स्व-घोषित सालाना आमदनी ढाई लाख रूपये से अधिक है, जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता है, जिनके परिवार का कोई भी सदस्य केन्द्र सरकार अथवा राज्य सरकार के सरकारी विभाग, उपक्रम, मंडल, स्थानीय निकाय में नियमित या स्थाई कर्मी या संविदा कर्मी के रूप में नियोजित है तथा सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन प्राप्त कर रहा है। ऐसी महिलाएँ भी अपात्र होंगी जो स्वयं केन्द्र सरकार या राज्य सरकार की किसी योजना में प्रतिमाह एक हजार रूपये या उससे अधिक की राशि प्राप्त कर रही हैं, जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/विधायक है। ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा मनोनीत बोर्ड/निगम/मंडल/उपक्रम का अध्यक्ष/संचालक/ सदस्य है वे महिलाएँ भी अपात्र होंगी। योजना में ऐसी महिलाएं भी अपात्र होंगी जिनके परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकायों में निर्वाचित जन-प्रतिनिधि (उप सरपंच को छोड़ कर) है। इसी तरह जिनके परिवारों के सदस्यों के पास संयुक्त रूप से कुल पाँच एकड़ से अधिक भूमि है या परिवार के सदस्यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रेक्टर सहित) हैं, वे भी अपात्र होंगी।
आवेदन की प्रक्रिया: योजना के लिए प्रपत्र, ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय/शिविर स्थल पर उपलब्ध होंगे। महिला को स्वयं उपस्थित होना होगा। महिला का फोटो खींचने का कार्य और समग्र में आधार ई-केवाईसी की जाएगी। फार्म में उपलब्ध जानकारी स्थल पर पोर्टल/एप में डाटा एंट्री की जाएगी। आधार लिंक बैंक एकाउंट का सत्यापन किया जाएगा। आवेदन के सफलतापूर्वक दर्ज होने पर आवेदक को पावती मिलेगी, जिस पर आवेदन क्रमांक भी दर्ज होगा। योजना में राशि का भुगतान जून माह से प्रारंभ होगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने शिविर से पहले किओस्क जाकर समग्र में आधार ई-केवाईसी करवाने का परामर्श दिया है, जो नि:शुल्क रूप से होता है। महिला का यदि स्वयं के नाम से स्वतंत्र बैंक एकाउंट नहीं है तो उसे बैंक जाकर खाता खुलवाना होगा और संबंधित बैंक के किओस्क पर जाकर अपना बैंक एकाउंट आधार से लिंक करवाना होगा।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023 पोर्टल पर अनंतिम सूची का प्रकाशन करने के साथ ही ग्राम पंचायत अथवा वार्ड कार्यालय के सूचना पटल पर इसे प्रदर्शित किया जाएगा। आपत्ति निराकरण प्रक्रिया में ऑनलाइन/लिखित एवं सीएम हेल्पलाइन (181) द्वारा आपत्ति स्वीकार करने का प्रावधान है। ग्रामीण क्षेत्र, नगर परिषद, नगर पालिका और नगर निगम क्षेत्र की आपत्तियों के निराकरण के लिए समितियाँ कार्य करेंगी। अंतिम सूची का प्रकाशन भी पोर्टल/एप के साथ ही ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय पर प्रदर्शित किया जाएगा।
? समर्थन मूल्य पर गेंहू विक्रय के लिए पंजीयन 28 फरवारी तक
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती मीना मालाकार ने बताया कि जिले में रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय का पंजीयन 28 फरवरी तक किया जाएगा।
श्रीमती मालाकार ने बताया कि गेहूं विक्रय करने के लिए किसानों का पंजीयन स्वयं के मोबाइल, कम्प्यूटर, ग्राम पंचायतों के सुविधा केन्द्र, सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूह, एफपीओ, एफपीसी केन्द्रों पर नि:शुल्क पंजीयन किया जा रहा है। इसके अलावा एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्रों पर निजी व्यक्तियों द्वारा सायबर कैफे पर 50 रूपए शुल्क जमा कराकर 6 से 28 फरवरी तक प्रात: 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक पंजीयन करवा सकते है। श्रीमती मालाकार ने बताया कि सीकमी, बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूह, एफपीओ, एफपीसी केन्द्रों पर किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि किसानों का पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा जब भू-अभिलेख में दर्ज खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा। दस्तावेजों में विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से कराया जाएगा। श्रीमती मालाकार ने बताया कि गेहूं पंजीयन के लिए आधार नम्बर का वेरिफिकेशन लिंक मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी से या बायोमैट्रिक डिवाइस से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान के परिवार में जिन सदस्यों के नाम भूमि होगी वे सभी अपना पृथक – पृथक पंजीयन कराएं। किसान भूमि अगर अन्य जिले में है तो उस जिले में पंजीयन कराया जाएगा। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती मालाकार ने बताया कि किसानों को फसल बेचने के लिए एसएमएस की अनिवार्यता: को समाप्त कर दिया गया है। फसल बेचने के लिए किसान निर्धारित ई-पंजीयन पोर्टल के नजदीक के उपाजर्न केन्द्र, तिथि एवं समय के स्लाट का चयन कर गेहूं का विक्रय कर सकेंगे।
??????????

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply