पीएम का आज एमपी दौरा


भोपाल जयहिंद न्यूज सर्विस)/UPDATE MPCG। पीएम मोदी का यह पांचवा एमपी दौरा होगा. सबसे पहले पीएम सागर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बुंदेलखंड में पीएम की कोशिश आदिवासी वोटरों को साधने की होगी. साथ ही हरदा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे, तो वही भोपाल में पीएम मोदी के मेगा रोड शो के जरिए भाजपा अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाएगी. पीएम तीन लोकसभा सीटों पर प्रचार कर जनता को साधेंगे तो इस बीच पीएम के दौरे से पहले सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि  बीजेपी की सभा में आम जनता नहीं पहुंच रही है इसलिए रोड शो के माध्यम से बीजेपी भीड़ इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. मध्य प्रदेश में पीएम एक्टिव नजर आ रहे हैं और पीएम का यह पांचवा एमपी दौरा होगा. पीएम का सबसे ज्यादा फोकस मध्य प्रदेश में है, क्योंकि यहां भाजपा सभी 29 सीटों को जीतना चाहती है और ब्रांड मोदी के बिना यह लक्ष्य हासिल करना संभव नहीं है. भोपाल में प्रधानमंत्री का रोड शो शाम को शुरू होगा. तकरीबन 1 किलोमीटर इस लंबे रोड शो में भाजपा पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में दिखेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों का अभिवादन भी करेंगे और वोट के लिए अपील भी करेंगे.

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief