भोपाल से बृजेश तिवारी

भाजपा नेता प्रदीप दीक्षित ने की पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से सौजन्य मुलाकात

भोपाल। रायसेन बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रदीप दीक्षित ने पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा से सौजन्य मुलाकात की। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार श्री बृजेश तिवारी भी मौजूद थे। श्री दीक्षित ने बताया कि मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा जी से मुलाकात करना और उन्हें नए वर्ष की शुभकामनाएं देना वास्तव में एक सम्मानजनक अनुभव है. इस मौके पर मध्य प्रदेश भाजपा के जिला अध्यक्षों की सूची और आगामी वर्ष 2025 के लिए योजनाओं पर भी चर्चा की गई। डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा जी के अनुभव और नेतृत्व क्षमता से पार्टी को निश्चित रूप से लाभ होगा। माना जा रहा है कि डॉ. नरोत्तम मिश्रा से श्री दीक्षित की यह मुलाकात और चर्चा मध्य प्रदेश भाजपा के लिए एक नए और सफल अध्याय की शुरुआत करेगी।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief