??????????
नगर में आज शमीम खान
भोपाल बुधवार 1 मार्च 2023
9301111918
shamimkhan918@gmail.com
??????????
? 10 बजे बाबेअली खेल मैदान पर द्वितीय सैयद शकील अली टी 20 टूनामेंट का शुभराम
? 11 बजे मंत्रालय स्थित वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र-गीत “वन्दे-मातरम” एवं राष्ट्र-गान “जन गण मन” का गायन
? 11 बजे मध्यप्रदेश विधासभा में वित् मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे
? 3 बजे आनन्द विहार कालेज का एनुअल फंक्शन में ब्राइडल रैम्प वॉक
? 4:30 बजे पार्क नम्बर 1 क्लब हाउस के सामने रिवियेरा लेडीज क्लब भोपाल दुरा फागुन के रंग सखियों के संग कृष्ण राधा संग पुष्प होली का आयोजन
? अब जिला न्यालय में 2 मार्च तक चलेगी वकीलों की हड़ताल
? 5 वी 8 वी की परीक्षा 4 मार्च से
? विधानसभा भवन के आसपास के क्षेत्रों में 27 मार्च तक रहेगी लागू धारा 144
पुलिस आयुक्त, भोपाल श्री मकरंद देऊस्कर ने मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान 27 मार्च 2023 तक दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए विधानसभा भवन के आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश अनुसार उक्त अवधि में विधानसभा भवन के आसपास विभिन्न, संगठनों एवं राजनैतिक दलों द्वारा प्रदर्शन एवं जुलूस विधानसभा सत्र काल की कार्यवाही में गतिरोध उत्पन्न होने के दृष्टिगत प्रतिबंधित रहेंगे
? समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए पंजीयन अब 5 मार्च तक
जिले में रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए पंजीयन अब 5 मार्च तक किया जा सकता है । पूर्व में यह पंजीयन 28 फरवरी तक किया जाना था जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती मालाकार ने बताया कि गेहूं विक्रय करने के लिए किसानों का पंजीयन स्वयं के मोबाइल, कम्प्यूटर, ग्राम पंचायतों के सुविधा केन्द्र, सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूह, एफपीओ, एफपीसी केन्द्रों पर नि:शुल्क पंजीयन किया जा रहा है। इसके अलावा एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्रों पर निजी व्यक्तियों द्वारा सायबर कैफे पर 50 रूपए शुल्क जमा कराकर 5 मार्च तक पंजीयन करवा सकते है।
??????????
