
राजधानी भोपाल एक बार फिर भारी ट्रैफिक जाम की गिरफ्त में है। बारिश के बाद शहर के प्रमुख इलाकों में जाम की स्थिति इतनी भयावह हो गई कि एंबुलेंस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक घंटों फंसे रहे। ट्रैफिक पुलिस की गैरमौजूदगी ने हालात और बिगाड़ दिए।सोमवार को एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस जैसे कई क्षेत्रों में कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला। बारिश के कारण फिसलन भरी सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। ट्रैफिक जाम की वजह से कई एंबुलेंस और स्कूल बसें लंबे समय तक सड़कों पर फंसी रहीं। कई लोगों ने ऑफिस पहुंचने में 2 से 3 घंटे का वक्त गंवा दिया। भोपाल में लागू पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। ट्रैफिक व्यवस्था बार-बार फेल हो रही है और जिम्मेदार मौन हैं।

You must be logged in to post a comment.