UPDATE MPCG… भोपाल… मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविधालय / पटेल ग्रुप में मेगा जॉब फेयर सम्पन्न १५ + कंपनियों के द्वारा १८४ छात्र चयनित

भोपाल, मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविधालय में मेगा जॉब फेयर का आयोजन हुआ, इसमें १५+ प्रतिष्ठित कंपनियों ने हिस्सा लिया। मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविधालय की कुलाधिपति श्रीमती प्रीती पटेल तथा प्रति कुलाधिपति डॉ अजित सिंह पटेल, ने सभी छात्रों को बधाई देने के साथ साथ उनके उज़्ज़वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की पटेल ग्रुप प्रत्येक छात्र को योग्य बनाते हुए, युवा शक्ति को कॉर्पोरेट जगत की आवश्यकता के अनुरूप तैयार कर उन्हें सयोंजित करना ही हमारा लक्ष्य है। रजिस्ट्रार, मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविधालय, प्रोफेसर ललित अवस्थी ने बताया कि विश्वविधालय के माध्यम से ६४ प्रकार के कोर्स सञ्चालन से छात्रों को उच्च एवं तकनिकी शिक्षा से जोड़कर उन्हें आने वाले कल के लिए स्किल्ड बनाना है।
इसमें इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन आदि से सम्बंधित ५०० से अधिक छात्रों ने भाग लिया। एक ही छत के नीचे १८४ + छात्रों का चयन आकर्षक पैकेज पर हुआ। इस मेगा जॉब फेयर में भोपाल शहर एवं बाहर के छात्रों ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू के माध्यम से संपन्न हुई । चयन प्रक्रिया के पश्चात् कंपनी द्वारा चयनित छात्रों को ऑफर लेटर प्रदान किये गए। गौरतलब है कि संसथान द्वारा लगातार कंपनियों के माध्यम से रिक्रूटमेंट किये जा रहे है , जिसका लाभ छात्रों को हो रहा है उल्लेखनीय है कि पटेल ग्रुप मध्य प्रदेश का अग्रणी शिक्षा संस्थान है, संस्थान के द्वारा अधिक से अधिक कैंपस ड्राइव आयोजित करते हुए ज्यादा से ज्यादा छात्रों को आकर्षक पैकेज पर जॉब उपलब्ध कराये जा रहे है। कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ। सभी कंपनियों के एच्. आर. को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply