??????????
नगर में आज शमीम खान
भोपाल गुरुवार 2 मार्च 2023
9301111918
shamimkhan918@gmail.com
??????????
? 11 बजे मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र
? 1 बजे अम्बेडकर पार्क से किसानो की बिजली बिल माफ़ की मांग को लेकर बिजली विभाग के कार्यालय पर प्रदेशन
? 3 बजे आनन्द विहार कालेज के वार्षिक उत्स्व में फूलो की होली
? 4 बजे नेहरू स्कूल चौराहा अशोका गार्डन से
भारतीय जनता पार्टी
नरेला विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 71में विकास यात्रा प्रारंभ होगी जिसमें में मुख्य रूप से मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग उपस्थित रहेंगे
? 4,30 बजे होशंगाबाद रोड पर मैदा मिल के सामने स्थित ‘मातृछाया’ परिसर में ‘मातृछाया’ में बच्चों का नामकरण संस्कार एवं कर्णछेदन कार्यक्रम
? एमपी पॉवर सेक्टर की अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता राजधानी में 3 से 6 मार्च तक आयोजित होगी
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तत्वावधान में एम.पी.पॉवर सेक्टर द्वारा अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 3 मार्च को आस्था परिसर, गोविन्दपुरा, भोपाल स्थित क्रिकेट मैदान में होगा। यह आयोजन बिजली नगर, आस्था परिसर क्रिकेट मैदान सहित डी.आर.पी. नेहरू नगर क्रिकेट मैदान एवं भोपाल डिविजनल क्रिकेट एसोशिएशन, ओल्ड कैंपियन ग्राउण्ड भोपाल में 3 मार्च से 6 मार्च तक चलेगा।
? चना पंजीयन की तिथि 10 मार्च
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने किसानों से अपील की है कि जिले में रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर चना पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 25 फरवरी में वृद्धि की जाकर 10 मार्च नियत की गई है। उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि के पश्चात किसानों द्वारा चना बिक्री के लिए पंजीयन नहीं किए जा सकेंगे
? प्राथमिक शिक्षक 6 मार्च तक कर सकेंगे शाला विकल्प का चयन
आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक पद हेतु जारी विज्ञापन 19 अक्टूबर 2022 के अनुक्रम में शाला विकल्प चयन हेतु अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है। चयनित अभ्यर्थी 1 से 6 मार्च तक शाला विकल्प का चयन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 विकल्प का चयन करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी अधिक से अधिक शालाओं का चयन कर सकेंगे अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के संबंध में अद्यतन जानकारी पोर्टल trc.mponline. gov.in पर नियमित रूप से देख सकेंगे।
??????????
