UPDATE MPCG….Bhopal… नगर में आज…. 3 मार्च 2023 शुक्रवार

??????????
नगर में आज शमीम खान
भोपाल शुक्रवार 3 मार्च 2023
9301111918
shamimkhan918@gmail.com
??????????
? 11 बजे मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र
? 12 बजे पुरानी विधानसभा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 7 वें अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी
? 3 बजे आनन्द विहार कालेज के वार्षिक उत्स्व में 8 समूह निर्त्य और रामायण निर्त्य नाटिका
? 3 बजे होशंगाबाद रोड स्थित नंदन पैलेस में NH 12 क्रिएटिव विमेंस क्लब दुरा फूलो की होली का आयोजन
? 7 बजे शहीद भवन में नाटक का मंचन
? विश्व श्रवण दिवस पर चिकित्सालयों में स्वास्थ्य शिविर
विश्व श्रवण दिवस पर आज को प्रदेश के जिला चिकित्सालयों और विकासखंड स्तर के चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर होंगे। विश्व श्रवण दिवस की मुख्य थीम ‘इयर एंड हियरिंग केयर फॉर ऑल’, ‘लेट्स मेक इट रियलिटी’ है डायरेक्टर आईईसी श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने विश्व श्रवण दिवस पर स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की विस्तृत रूप-रेखा दी है। समुदाय और संस्था स्तर पर श्रवण संबंधी जानकारी और देख-रेख के लिये आमजन को जागरूक करने, श्रवण संबधी समस्या से ग्रसित व्यक्तियों को चिन्हित करने और चिन्हित किये गये व्यक्तियों का उपचार करना स्वास्थ्य शिविर का प्रमुख लक्ष्य है। श्रवण संबंधी समस्या की सही समय पर पहचान की जाकर बाधिरता को प्रारंभिक उपचार, हियरिंग ऐड, स्पीच थेरेपी और ऑपरेशन के माध्यम से रोका जा सकता है। साथ ही इससे होनी वाली विकलांगता को 50 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।
? दिव्यांगजन प्रोत्साहन योजना लागू
दिव्यांगजन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दिव्यांग्जन व्यक्तियों के लिये सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना प्रदेश सरकार द्वारा संचालित है। योजना के तहत निःशक्त व्यक्तियों द्वारा सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा देने के लिये 20 हजार रूपये, मुख्य परीक्षा दिलाने के लिये 30 हजार रूपये और अंतिम चयन होने पर राज्य शासन द्वारा 20 हजार रूपये दिये जाते हैं। योजना का लाभ उन्हीं निःशक्तजनों को दिया जाता है, जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं।सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद परीक्षा परिणाम तक सहायता राशि दी जाती है। उन्हीं आवेदनों को सहायता दी जाती है जो 40 प्रतिशत या उससे अधिक निःशक्तता रखता हो मेडीकल बोर्ड का प्रमाण पत्र मान्य होगा
??????????

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply