UPDATE MPCG… देशभर और भोपाल की आज की महत्वपूर्ण खबरें….. 5 मार्च 2023 रविवार

  • विश्व महिला दिवस (8 मार्च) के उपलक्ष में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सुबह 7 बजे विजय चौक से निर्माण भवन नई दिल्ली तक शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक वॉकथॉन करेगा आयोजित
  • जन औषधि-विरासत के साथ जन औषधि दिवस 2023 मनाने के लिए सुंदर नर्सरी, निजामुद्दीन, हुमायूं मकबरे के सामने, नई दिल्ली में सुबह 8 बजे हेल्थ हेरिटेज वॉक का किया जाएगा आयोजन
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन कीलाडी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे, जो शिवगंगा में खुदाई के दौरान प्राप्त कलाकृतियों और पुरावशेषों को प्रदर्शित करता है
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर लाडली बहना योजना की महिला लाभार्थी 23,360 पौधे रोपेंगी और योजना का शुभारंभ करेंगी
  • भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करने के लिए केरल के एक दिवसीय दौरे पर
  • पंचायती राज योजनाओं में भ्रष्टाचार का विरोध करने के लिए ओडिशा राज्य भाजपा पंचायती राज दिवस (5 मार्च) को भ्रष्टाचार दिवस के रूप में मनाएगी
  • कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को वीरशैव लिंगायत रंभापुरी मठ, बालेहोन्नूर, चिकमगलुरु द्वारा ‘रेणुकाचार्य पुरस्कार’ से किया जाएगा सम्मानित
  • कमला नगर (मंडेलिया रोड) में दिल्ली नगर निगम ‘राहगिरी दिवस’ करेगा आयोजित
  • राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) 2023 के लिए पंजीकरण होगा शुरू
  • स्नातकोत्तर के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET PG 2023) आज
  • बीजिंग में चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की महत्वपूर्ण वार्षिक बैठक
  • जम्मू और कश्मीर पुलिस (जेकेपी) जम्मू स्थित गुलशन ग्राउंड में रन फॉर फन ‘जम्मू मैराथन-2023’ की मेजबानी करेगी
    मुख्यमंत्री
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भोपाल में ही रहेंगे. वो आज जंबूरी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में लाडली बहना योजना का लॉन्च करेंगे.
  • छत्तीसगढ़ के के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में ही रहने वाले हैं. यहां वो अधिकारियों और नेताओं के साथ कुछ बैठकें कर सकते हैं. इसमें सदन में सरकार की स्थिती को लेकर चर्चा हो सकती है.
    मध्य प्रदेश की खबरें
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में बुलाई मंत्रियों की बैठक. सुबह 9:बजे मुख्यमंत्री मंत्रियों के साथ करेंगे चर्चा. लाड़ली बहना योजना की लॉन्चिंग से पहले आयोजित होगी बैठक.
  • आज सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना लॉन्च करेंगे. जंबूरी मैदान में दोपहर 1 बजे होगा कार्यक्रम. मुख्यमंत्री लगभग एक लाख महिलाओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री द्वारा योजना के आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया का शुभारंभ होगा.
  • गेहूं पंजीयन का अंतिम दिन. वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं पंजीयन के लिए अंतिम दिन 5 मार्च. किसानों को समर्थन मूल्य पर बिक्री करनी हो तो किसानों के पंजीयन कराना जरुरी

छत्तीसगढ़ की खबरें

  • आज आम आदमी पार्टी करेगी शक्ति प्रदर्शन और चुनावी शंखनाद. रायपुर के जोरा में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आज. दोपहर करीब 3 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान होंगे शामिल.
    नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट – अंडरग्रैजुएट (NEET UG) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होगा। संडे को ही पोस्‍टग्रैजुएट के लिए एंट्रेंस (NEET PG 2023) होगा। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज केरल के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वह एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। वहीं, दिल्ली नगर निगम (MCD) आज कमला नगर (मंडेलिया रोड) में ‘राहगीरी’ का आयोजन कर रहा है। इसमें नुक्कड़-नाटक, म्यूजिक, ग्रुप डांस, लाइव आर्ट, पुलिस बैंड, योगा जैसे कई कार्यक्रम होंगे। सुबह 7 बजे से 10 बजे तक यह आयोजन होगा।
  • मौसम
    तेज हवाओं के साथ मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर बीते रोज बारिश हुई है. छत्तीसगढ़ में भी कई जगहों पर बादल छाए रहे हैं. बात MP के राजधानी भोपाल की करें तो यहां बारिश के कारण तापमान 5 डिग्री तक लुढ़क गया है. अब छत्तीसगढ़ में भी कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है

??????????
नगर में आज शमीम खान
भोपाल रविवार 5 मार्च 2023
9301111918
shamimkhan918@gmail.com
??????????
? 8 बजे ओल्ड कैंपियन ग्राउंड में टैनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ पत्रकार इलेवन और युवा कांग्रेस इलेवन के बीच मैत्री मैच
? 10 बजे सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान पर विमुक्त,घुमंतु अर्द्धघुमंतू जनजाति का सम्मलेन शोभायात्रा और भारत माता की करेंगे आरती
? 11 बजे 12 नम्बर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर मल्टियां अरेरा कॉलोनी में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस मध्य विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री ध्रुवनारायण सिंह के द्वारा 501 कन्याओं का पादूका पूजन एवं 64 पौधा रोपण कर मध्य विधानसभा क्षेत्र के 13 अलग अलग वार्डो में लगा कर मनाया जाएगा।
? 11 बजे होशंगबाद रोड स्थित अरमोनिआ होम का भव्य शुभराम
? 11 बजे शॉप नंबर 1 जगदीशपुर इस्लाम नगर बैरसिया रोड लोटस टाउन का भव्य शुभराम
? 12 बजे कालीबाड़ी (अवधपुरी) के पास शिव वाटिका में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे पौधारोपण
? 11 बजे स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में मेगा चिल्ड्रन बुक्स समर कलेक्शन स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी के उप प्रबंधक यतीश भटेले ने बताया कि इस कलेक्शन की खासियत यह है. ये सारी बुक्स लाइब्रेरी के डिस्प्ले पर लगाई जाएगी और ये नई चिल्ड्रन बुक्स को लाइब्रेरी मेंबर्स ऑन द स्पॉट इशू भी करा सकते है
? 1 बजे जंबूरी मैदान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की सौगात देंगे कार्यक्रम में लगभग एक लाख महिलाओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योजना के आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया का शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम में स्वयं एक बहन का प्रपत्र भरवा कर उपस्थित बहनों को योजना की जानकारी भी देंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान योजना के थीम साँग और लघु फिल्म को भी लांच करेंगे। साथ ही योजना के ब्रोशर का विमोचन भी होगा
? 6 बजे राज्य संग्रहालय (स्टेट म्यूज़ियम) श्यामला हिल में सप्तक फाइन आर्ट्स सोसायटी दूरा मौसिकी के रंग संगीतमय कार्यक्रम
? रात 8 बजे नरेला विधानसभा करोद छेत्र में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस कार्यक्रम
? एक पौधा लगा दें, मेरे जन्म-दिन पर आपकी ओर से यही शुभकामना मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है वे अपना जन्म-दिवस पूरे दिन कार्य कर मनाएंगे। जन-प्रतिनिधि और नागरिकों आदि से पुष्प-गुच्छ और अन्य तरह का स्वागत स्वीकार न कर पौध-रोपण से ही दिन की शुरूआत करेंगे। समय बहुत महत्वपूर्ण है, बधाईयाँ प्राप्त करने में समय व्यतीत नहीं करेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने जन-प्रतिनिधि कार्यकर्ता और आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि वे मुझे स्नेह करते हैं, तो मेरी जन्म वर्षगाँठ पर एक पौधा अवश्य लगा दें। साथ ही किसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता का कार्य भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद टीवी चेनल्स के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे।
? वरिष्ठजनों के लिए टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर जारी
वरिष्ठजनों के लिये टोल फ्री एल्डर लाइन हेल्पलाइन-14567 वरिष्ठजनों के सुख-दुख की साथी है। जिनमें विभिन्न समस्याओं पर सुझाव, भावनात्मक सहयोग, काउंसलिंग की गई है वरिष्ठ नागरिकों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई है। यह केन्द्र सरकार की योजना, मध्यप्रदेश में संचालित की जा रही है। एल्डर लाइन नम्बर 14567 हेल्प एज इंडिया संचालित है। प्रदेश में नेशनल हेल्प लाइन द्वारा वरिष्ठजनों से संबंधित जानकारी, सुझाव, भावनात्मक सहयोग, दुर्घटना, दुर्व्यवहार से बचाव के लिये जानकारी प्रदान की जाती है। यह सेवा वरिष्ठजनों की सहायता के लिये प्रातः 8 से सांय 8 बजे तक उपलब्ध है।
??????????

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply