- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 10 बजे ‘स्वास्थ्य और चिकित्सा अनुसंधान’ पर बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित करेंगे
- 2023 के नौसेना कमांडरों के सम्मेलन का पहला संस्करण स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर समुद्र में शुरू होगा; नौसेना प्रमुख एडमिरल एच हरि कुमार, अन्य शीर्ष नौसेना कमांडरों के साथ प्रशिक्षण और अन्य प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।
- रक्षा मंत्री भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत, आईएनएस विक्रांत पर नौसेना कमांडरों के सम्मेलन 2023 के पहले संस्करण को संबोधित करेंगे • केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सुबह 10:45 बजे ‘सती’ प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे
- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास में इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम प्रोग्राम में बैचलर ऑफ साइंस (बीएस) को वर्चुअल लॉन्च करेंगे
- जी20 इंडिया प्रेसीडेंसी के तहत वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक भागीदारी (जीपीएफआई) की दूसरी बैठक हैदराबाद में शुरू होगी
- केंद्रीय विदेश और शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह कम विकसित देशों पर पांचवें संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (एलडीसी5) में भाग लेने के लिए दोहा, कतर की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे।
राज्यमंत्री दोहा में “एलडीसी के सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा नवाचार की शक्ति का लाभ उठाना” शीर्षक से भारत का राष्ट्रीय वक्तव्य देंगे और गोलमेज में पैनलिस्ट होंगे
- शिलांग में नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह और स्पीकर के चुनाव के लिए मेघालय विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया
- पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) भोपाल में बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए बैंकर्स जागरूकता कार्यशाला आयोजित करेगा, सीपीपीसी और बैंक ऑफ बड़ौदा की पेंशन से संबंधित शाखाओं के 60 से अधिक अधिकारी इस कार्यशाला में भाग लेंगे
- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा PoJK के विस्थापितों तक पहुंचने के लिए ‘एलजी के विशेष शासन शिविर’ का उद्घाटन स्पोर्ट्स स्टेडियम, जम्मू के चट्ठा में भौर कैंप में करेंगे • राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी हैदराबाद में नदियों को जोड़ने के लिए टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करेगी
- आरबीआई, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23, सब्सक्रिप्शन के लिए पांच दिनों के लिए खुलेगी • पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र कोलकाता में फिर से शुरू होगा
- मेंगलुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) आवेदन जारी करके अपने कुंजथबेल लेआउट में विकसित आवास स्थलों के वितरण की प्रक्रिया शुरू करेगा • केरल स्टार्टअप मिशन (KSUM) कोच्चि में ‘सीडिंग केरल’ के छठे संस्करण का आयोजन करेगा
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 6-10 मार्च तक देश भर में जीवन बीमा निगम और भारतीय स्टेट बैंक के कार्यालयों के बाहर रैली करेगी • महाराष्ट्र, भाजपा मुंबई के सभी छह लोकसभा क्षेत्रों में लोगों से जुड़ने के लिए एक यात्रा शुरू करेगी
??????????
नगर में आज शमीम खान
भोपाल सोमवार 6 मार्च 2023
9301111918
shamimkhan918@gmail.com
??????????
? 8 बजे ओल्ड कैंपियन ग्राउंड में टैनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट
? बजे 11 प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर महिला कांग्रेस की बैठक में शामिल होगी महिला कांग्रेस के राष्टीय महा सचिव अनोखी महरोत्रा बैठक के बाद महिलाओ की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पैदल मार्च कर राज भवन पर प्रदेशन भी करेगी
? 12 बजे स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में मेगा चिल्ड्रन बुक्स समर कलेक्शन स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी के उप प्रबंधक यतीश भटेले ने बताया कि इस कलेक्शन की खासियत यह है. ये सारी बुक्स लाइब्रेरी के डिस्प्ले पर लगाई जाएगी और ये नई चिल्ड्रन बुक्स को लाइब्रेरी मेंबर्स ऑन द स्पॉट इशू भी करा सकते है
? 5.30 बजे महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के भरत नाट्यम् गृह, तुलसी नगर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान मध्यप्रदेश के नव-निर्मित भवन “संस्कृत भवनम्” का लोकार्पण करेंगे। परम पूज्य श्री 1008 महामण्डलेश्वर ईश्वरानंद स्वामी जी (उत्तम स्वामी) सारस्वत अतिथि होंगे।
? 7 बजे डबल डीपी मैन रोड सुभाष कॉलोनी वार्ड 71
भारतीय जनता पार्टी नरेला विधानसभा दूसरे चरण के अंतर्गत में विकास यात्रा
? आयुष्मान योजना में उपचार संबंधी जानकारी आनलाइन
आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के तहत अलग-अलग बीमारियों के नि:शुल्क इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों को चिह्नित और संबद्ध किया गया है। अस्पताल में इलाज कराने जाएं तो आयुष्मान के तहत वहां उपलब्ध मुफ्त उपचार के बारे में जानकारी अवश्य लें। हेल्पलाइन नम्बर 18002332085/14555 पर कॉल कर सकते है।
जिले के आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध अस्पतालों की सूची जानने के लिए अपनाएं ये प्रक्रिया सबसे पहले https://hospitals.pmjay.gov.in/Search/empnlWorkFlow.htm?actionFlag=ViewRegisteredHosptlsNew पर क्लिक करें। State कॉलम में Madhya Pradesh और District कॉलम में अपने जिले का चयन करें। Hospital Type कॉलम में सरकारी/निजी अस्पताल श्रेणी का चयन करें या इसे खाली छोड़ दें। Speciality कॉलम में यदि बीमारी श्रेणी का पता हो तो दर्ज करें अन्यथा खाली छोड़ें। Hospital Name का कॉलम खाली छोड़ें और Empanelment Type कॉलम में PMJAY का चयन करें। नीचे दिए रिक्त स्थान में Captchaode डालें और Search बटन पर क्लिक करें।
? होलिका दहन के लिए लकड़ी खरीदने के लिए 9 केंद्र बनाए गए
भोपाल शहर के रहवासियों को होली पर्व के लिए 9 स्थान पर अस्थाई लकड़ी विक्रय केन्द्रों से स:शुल्क जलाऊ लकड़ी उपलब्ध होगी वन संरक्षक सामान्य वन मण्डल भोपाल श्री आलोक पाठक ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थान पर स्थापित 9 विक्रय केन्द्र पर कुल 125 क्विंटल जलाऊ लकड़ी उपलब्ध रहेगी, जिसे आमजन 7 मार्च को सुबह 10 से अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त कर सकेंगे। इन अस्थाई विक्रय केन्द्र पर वनपाल, उप वनपाल और वन रक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है
? अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मृगनयनी एंपोरियम पर विशेष छूट
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्यप्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित संत रविदास हस्तशिल्प विकास निगम के शो-रूम मृगनयनी पर विशेष छूट दी जायेगी। विशेष छूट का यह अभियान 5 से 11 मार्च तक चलेगा आयुक्त एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी संत रविदास हस्तशिल्प एवं विकास निगम श्रीमती अनुमा श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के बाहर संचालित मृगनयनी शो-रूम पर भारतीय परिधानों पर विशेष छूट प्रदान की जाएगी। महिला दिवस पर 35 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी
??????????