UPDATE MPCG….Bhopal… नगर में आज…. 7 मार्च 2023 मंगलवार

??????????
नगर में आज शमीम खान
भोपाल मंगलवार 7 मार्च 2023
9301111918
shamimkhan918@gmail.com
??????????
? 12:बज स्मार्ट सिटी स्थित कंट्रोल रूम में महापौर श्रीमती मालती राय महिला हेल्पलाइन की समीक्षा करेंगी!
? 12 बजे इंडियन कॉफी हाउस, मालवीय नगर में भोपाल में यूनियन कार्बाइड के जहरो से पीड़ितों की सेवा में संलग्न जन सेवी संस्था सम्भावना ट्रस्ट क्लिनिक की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पत्रकार वार्ता
? 7 बजे नवीन वस्ती कान्हासैया मे हुज़ूर विधान सभा मे होने बाले 51000 हनुमान चालीसा पाठ के संकल्प की कड़ी मे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
? 9 बजे सात नंबर बस स्टॉप बंदेमातरण चौराहे पर रंगो का पर्व होली अवसर पर कवि सम्मेलन
? 9 बजे मंगलवार चौराहे पर मकरानी समाज और आल इंडिया मुस्लिम तेहवार कमेटी के तत्वाधान में शब-ए-बारात के नूरानी मौके पर इस्तेकबाल ए रमजान व इस्लाहे मुआशरा पर अजीमुशान जलसे का आयोजन
जिसमे उलेमा ए इकराम रमजान फज़िलत पर बयान करेगे
? 9 बजे अशोका गार्डन 80 फिट रोड स्थित सकलैनी जामा मस्जिद मे हर साल की तरह इस साल भी पवित्र इस्लामी पर्व शब-ए-बारात पर जल्सा
? अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
8 मार्च के दिन होली है अतः आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पूर्व आज पूरे दिन मुख्यमंत्री की सुरक्षा एवं अन्य शासकीय कार्यों की जिम्मेदारी महिलाएं संभालेंगी सुरक्षाकर्मी , अधिकारी , पीआरओ सहित अन्य कर्मचारी महिलाएं रहेंगी ।
? शब-ए-बारात रात भर भोगी इबाबत
? मंगलवार रात शब-ए-बारात पर मस्जिदों और घरों होगी रात भर इबाबत कब्रिस्तानों में पोच कर मरहुमो की मगफिरत के लिए करेगे दुआ 8 मार्च बुधवार को मुस्लिम समाज रखेगे रोजा
? आज होगी होलिका दहन
मंगलवार को रंगो का होली पर्व के लिए आज देर रात तक होलिका का दहन होगा और 8 मार्च बुधवार को होली मनाई जाएगी
? मौसम के बदलते मिजाज
मौसम के बदले मिजाज से प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ गिर रहे ओले भी गिरे मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 2 दिन मंगलवार और बुधवार को भी ऐसे ही रहेगा मौसम बादल छाने के साथ होगी बारिश होलिका दहन और रंगों के पर्व होली पर बारिश डाल सकती है खलल एक साथ 2 सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश में हो रही बारिश बारिश के बाद चल रही ठंडी हवाओं से मौसम गर्म से हुआ सर्द
??????????

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply