- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक दिवसीय दौरे पर अमृतसर आएंगी, यहां वे श्री हरमंदिर साहिब, जलियांवाला बाग, दुर्गियाना मंदिर और भगवान वाल्मीकि राम तीर्थ स्थल जाएंगी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीस अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल देखेंगे
- शाम 4 बजे आईएनएस विक्रांत में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा
- मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर एक दल का नेतृत्व करेंगे, जो चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले होगा
- भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) वर्चुअल प्रारूप में ‘समावेशी चुनाव और चुनाव अखंडता’ विषय पर तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा
- केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल शाम 6:30 बजे लीला एंबियंस कन्वेंशन होटल, नई दिल्ली में “Sourcex India 2023” के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि होंगी शामिल
- केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर बेंगलुरु, कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे
- आम आदमी पार्टी के विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज नई दिल्ली में दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्रियों के रूप में लेंगे शपथ
- नेफेड भावनगर (महुआ), गोंडल और पोरबंदर में खरीफ प्याज की खरीद करेगा शुरू
- महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई में विधानसभा में वर्ष 2023-24 के लिए बजट करेंगे पेश
- एआईएडीएमके के अंतरिम महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी चेन्नई में पार्टी के जिला सचिवों की बैठक बुलाएंगे
- भाजपा राज्य में ‘बिगड़ती’ कानून व्यवस्था को लेकर पंजाब विधानसभा का करेगी घेराव
- केरल सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) 10वीं कक्षा की परीक्षाएं होंगी शुरू
- नेपाल चुनेगा अपना अगला राष्ट्रपति
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन आज, अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल होगा शुरू
मुख्यमंत्री
- सीएम शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में ही रहने वाले हैं. वो यहां कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वो कुछ बैठकें भी कर सकते हैं.
- सीएम भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा, करीमनगर (तेलांगना) के बाद दिल्ली के दौरे पर जाने वाले हैं. इससे पहले वो रायपुर में अधिकारियों के साथ कोई बैठक कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश की खबरें
मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश के आसार, चंबल संभाग के जिलों मे तथा नीमच, मंदसौर, टीकमगढ, निवाडी, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर एवं छतरपुर जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना. चंबल संभाग के जिलों मे तथा टीकमगढ निवाडी और छतरपुर में बिजली गिरने का यलो एलर्ट. - छत्तीसगढ़ की खबरें
आज सुबह 11:30 बजे सीएम भूपेश बघेल जाएंगे दंतेवाड़ा. मां दंतेश्वरी के करेंगे दर्शन और पूजा अर्चना. फागुन मड़ई कार्यक्रम में होंगे शामिल. एनएमडीसी अधिकारियों की बैठक भी लेंगे. दंतेवाड़ा के कार्यक्रम के बाद सीएम भूपेश बघेल जाएंगे तेलंगाना. करीमनगर में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा कार्यक्रम में होंगे शामिल. तेलंगाना से जाएंगे दिल्ली. दिल्ली में ही करेंगे रात्रि विश्राम.
आज मनाया जाएगा भाई दूज
सनातनी परंपरा का भाई दूज त्योहार आज पूरे देश में मनाया जाएगा. इस दिन को भाई बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस रोज सभी बहने अपने भाई को टीका लगाती हैं और उसके रक्षा की कामना करती है. भाई भी उन्हें उपहरा देकर उनकी रक्षा का वचन देता है.
सीएम शिवराज ने प्राकृतिक रंग से खेली होली
मध्य प्रदेश में रंगों का पर्व होली धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री निवास पर आज होली पर्व पर उल्लास के रंग बिखरे। कई नागरिक, कार्यकर्ता और मीडिया प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी की। मुख्यमंत्री आवास पर हुई होली में अनेक गीत प्रस्तुत किए गए। ढोल की थाप पर नृत्य प्रस्तुत करने के लिए सभी उत्साहित थे। प्राकृतिक रंग और गुलाल का प्रयोग किया गया। बृज की पारंपरिक फूलों की होली भी खेली गई। कार्यक्रम शालीनतापूर्वक संपन्न हुआ। मथुरा-वृंदावन (उत्तरप्रदेश) की सांस्कृतिक मंडली ने गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि होली उमंग, उल्लास, आनंद और मस्ती का पर्व है। हम चाहते हैं कि खुशियों के रंग प्रत्येक नागरिक की जिंदगी में बिखरे। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के अनुसार हम प्रदेश और देश के विकास के लिए मिल कर कार्य करें। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू होने से पात्र बहनों को हर महीने एक हजार रुपये की राशि प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री चौहान ने समस्त उपस्थित नागरिकों को होली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर रंग गुलाल लगाकर सभी ने पर्व का उल्लास और आनंद मनाया।
मध्य प्रदेश में 5 जी सेवाओं का विस्तार
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने बुधवार को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 27 और शहरों में अपनी 5जी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। इसके साथ ही जियो अब तक देश के 331 शहरों में 5जी सेवाओं का विस्तार कर चुकी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘जियो ट्रू 5जी’ अब आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के 27 और शहरों में उपलब्ध है। बयान के मुताबिक आठ मार्च 2023 से इन 27 शहरों में जियो उपयोगकर्ताओं को ‘वेलकम ऑफर’ दिया जाएगा। इसके तहत बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक जीबीपीएस तक की गति पर असीमित डेटा का लाभ लिया जा सकता है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इससे पहले घोषणा की थी कि जियो की 5जी सेवाएं 2023 के अंत तक पूरे देश में फैल जाएंगी।
नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बुधवार को एक हादसा हो गया। होली खेलने के बाद नहाने गए दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। मौके के मौजूद लड़कों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो सके। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
छेड़छाड़ के मामले में एसपी का तबादला, निरीक्षक निलंबित
मध्य प्रदेश सरकार ने डिंडोरी जिले के एक स्कूल में कुछ लड़कियों के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले से ठीक तरीके से नहीं निपटने को लेकर बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय सिंह का तबादला कर दिया। यह आदेश होली का अवकाश होने के बावजूद आया है। एक अधिकारी ने कहा कि सिंह को भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) बनाया गया है। सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कथित छेड़छाड़ के मामले में निपटने के तरीके पर नाराजगी जताई है। इस मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एक पुलिस अधिकारी को बुधवार सुबह निलंबित कर दिया गया। डिंडोरी एसपी सिंह ने मंगलवार को रोमन कैथोलिक समुदाय के जबलपुर डायोकेसन एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्कूल में कुछ लड़कियों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एक पुलिसकर्मी को निलंबित करने का आदेश दिया था। जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर कुछ छात्राओं द्वारा मारपीट और छेड़छाड़ की शिकायत पर जुनवानी के स्कूल के एक पादरी, एक नन, प्रधानाध्यापक और एक अतिथि शिक्षक के खिलाफ चार मार्च को मामला दर्ज कर प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया गया था।
अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप के झटके
अफगानिस्तान के फैजाबाद में आज सुबह करीब 7 बजे भूकंप के झटके दर्ज किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 दर्ज की गई।
बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक का निधन, अनुपम खैर ने ट्वीट कर दी जानकारी