??????????
नगर में आज शमीम खान
भोपाल शुक्रवार 10 मार्च 2023
9301111918
shamimkhan918@gmail.com
??????????
? 10 बजे पुरानी विधानसभा स्थित कुशाभाउ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग द्वारा प्रदेश के सभी 10 संभागों में समाज के विभिन्न वर्गों, लाभार्थियों, हितधारकों से सीधे संवाद करेंगे
? 10 बजे जेपी हॉस्पिटल परिसर में नवीन बिल्डिंग का शुभराम
? 11 बजे नेचर हॉल रैडिसन होटल में टीबी को समाप्त करने में मीडिया की सक्रिय भूमिका पर आयोजित कार्यशाला
? 12 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 78 वीं जयंती पर द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया
? 2 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ के नेतृत्व में 13 मार्च के राजभवन प्रदर्शन के सम्बन्ध में कार्यकर्ताओ की बैठक लगे
? 6,30 बजे मध्य़प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में दो दिवसीय फाग उत्सव
? मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में आवेदन की आज अंतिम तिथि
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में ‘’आबादी क्षेत्र’’ की भूमि पर पात्र परिवारों को आवासीय भू-खण्ड उपलब्ध कराने के लिये “मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार’’ योजना शुरू की गई है। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के लाभ लेने के लिए 10 मार्च तक आवेदन कर सकते है।
आवेदक को ऑनलाइन आवेदन SAARA पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा। भू-खण्डों का केवल निवास गृह के निर्माण के लिए उपयोग किया जायेगा। भू-खण्ड धारक द्वारा किसी भी शर्त का पालन नहीं करने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा। भू-अधिकार योजना में हितग्राहियों को आवास भू-खण्ड प्राप्त होने से शासकीय योजनाओं एवं बैंक से आवास ऋण प्राप्त करने में सहायता मिलेगी
? उचित मूल्य दुकान के लिए अब 17 मार्च तक ऑनलाईन आवेदन
भोपाल जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 17 मार्च 2023 तक किए जा सकेंगे । पात्र संस्थाएं अवकाश के दिवस में भी ऑनलाईन आवेदन कर सकती हैं । पूर्व में ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 16 फरवरी 2023 थी खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती मालाकार ने बताया कि पात्र संस्थाओं से उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाना है श्रीमती मालाकार ने बताया कि हुजूर विकासखंड में उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायत पाटनिया, समसगढ़, डोब, महाबडिया,छापरी, बिशनखेड़ी, गुराडिया और पिपलियारानी में नवीन शासकीय मूल्य उचित दुकान खोली जानी है। इन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकान के लिए एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है श्रीमती मालाकार ने बताया कि ऐसी संस्था जिनका पंजीयन उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए आवेदन दिनांक से एक वर्ष न होने पर, ऐसी संस्था दुकान आवंटन के लिए पात्र नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पात्र संस्थाएं ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट https//rationmirtra.nic.on/newshop/Public/EstCmpRegistration.aspx पर कर सकती हैं । दुकान आवंटन संबंधी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है ।
??????????
