UPDATE MPCG…. आज की महत्वपूर्ण खबरें… 12 मार्च 2023 रविवार

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जहां वे करीब 16,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
  • पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे मांड्या में प्रमुख सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे उद्घाटन
  • पीएम मोदी दोपहर 3:15 बजे हुबली-धारवाड़ में विभिन्न विकास पहलों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
  • केंद्रीय मंत्री अमित शाह हैदराबाद में राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी (एनआईएसए) में सीआईएसएफ के 54वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे
  • झारखंड, आदिवासी संगठन अगली जनगणना में स्वदेशी लोगों के लिए एक अलग धर्म के रूप में ‘सरना’ के प्रावधान की मांग को उजागर करने के लिए मोराबादी मैदान रांची में एक रैली का आयोजन करेंगे
  • आरएसएस अपनी तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समालखा, पानीपत में करेगा आयोजित, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बी.एल. संतोष बैठक में भाग लेंगे, जो 2024 के आम चुनावों से पहले आरएसएस की एक प्रमुख कार्यकारी बैठक होगी
  • पटना कॉलेज में 105 साल पुराने पटना विश्वविद्यालय (पीयू) के पूर्व छात्रों की पहली बैठक, जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 3000 पूर्व छात्रों के बैठक में भाग लेने और मौज-मस्ती से भरी दिन भर की गतिविधियों में भाग लेने की है संभावना
  • दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार शिक्षा सम्मेलन
  • हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले के सिस्सू में ‘स्नो मैराथन’ का दूसरा संस्करण किया जाएगा आयोजित
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन आज, अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल होगा शुरू
  • एफआईएच हॉकी प्रो लीग (एम) 2022-23 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में शाम 7 बजे होगा मुकाबला

??????????
नगर में आज शमीम खान
*भोपाल रविवार 12 मार्च *2023**
9301111918
shamimkhan918@gmail.com
??????????
???????????
? ? रंगपंचमी के चल समारोह ??
? 10 बजे मंलवारा चौराहे से हिन्दू उत्स्व समिति का मुख्य चल समारोह
? 10.30 बजे बरखेड़ी से नवयुग हिन्दू उत्स्व समिति चल समारोह
? 10.30 बजे शाहपुरा से शैतान पाल सिंह के नेतृत्व में चल समारोह निकलेगा जो विभन छेत्रो से होता हुआ न्यू मार्केट में समाप्त होगा
? 2 बजे तुलसी नगर मयूर पार्क में विंध्य मंच का होली मिलान समारोह
? 4 बजे रविन्द्र भवन में राष्टीय चित्रकला शिविर
? 5 बजे भोपाल हाट में देश भर के दिव्यांग उद्यमियों और कारिगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने के लिये केन्द्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण
विभाग के दिव्य कला मेले का राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल शुभारंभ करेंगे
? संरक्षित स्मारकों के रख-रखाव संबंधी निविदकारो का प्रशिक्षण 13 मार्च से
संचालनालय पुरातत्व,अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा निविदाकारों के लिये राज्य संरक्षित स्मारकों के अनुरक्षण एवं मंदिर पुनर्स्थापन के संबंध में राज्य संग्रहालय भोपाल के सभागार में 13 से 15 मार्च तक प्रशिक्षण कार्यशाला की जाएगी
? भूमि नो ड्यूज प्रमाण-पत्र लोकसेवा गारंटी में
राजस्व विभाग की भूमि का नो-ड्यूज प्रमाण-पत्र जारी करने संबंधी सेवा को लोक सेवा गारंटी योजना में शामिल किया गया है।
लोक सेवा गारंटी के जिला प्रबंधक ने बताया कि अब किसानों एवं आम जनता को एक दिन में भूमि का नो-डयूज प्रमाण-पत्र तहसीलदार द्वारा अनिवार्य रूप से जारी करना होगा। यदि तहसीलदार द्वारा नियत अवधि में भूमि का नो-ड्यूज प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया जाता है तो इसकी प्रथम अपील अनुविभागीय अधिकारी एवं द्वितीय अपील जिला कलेक्टर को करना होगी। इसके बाद उन्हें नो-ड्यूज प्रमाण प्राप्त हो सकेगा
??????????
सभी देश प्रदेश और शहर वासियों को रंगपंचमी की शुभकानाए हार्दिक बधाई
???????????

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply