??????????
नगर में आज शमीम खान
भोपाल सोमवार 13 मार्च 2023
9301111918
shamimkhan918@gmail.com
??????????
? 11 बजे विधानसभा का हंगानेदार होगा बजट सत्र
? 11 बजे राज्य संग्रहालय के सभागार में संचालनालय पुरातत्व,अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा संरक्षित स्मारकों के रख-रखाव संबंधी निविदकारो
का प्रशिक्षण कार्यशाला
? 12 बजे राजस्थान पुलिस अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम राजपाल को ज्ञापन देगे मध्यप्रदेश मीना समाज
? 12.30 बजे कांग्रेस का राज भवन पर प्रदेशन
? 1 बजे भोपाल हाट में देश भर के दिव्यांग उद्यमियों और कारिगरों का दिव्य कला मेले
? 2 बजे रविन्द्र भवन में राष्टीय चित्रकला शिविर
? 5.30 बजे गांधी भवन में मध्यप्रदेश सर्व धर्म सद्धभावना मंच का होली मिलान
? धर्म समाज आज हमीदिया हॉस्पिटल के प्रचीन मंदिर में पूर्णाहुति महा आरती और भंडारे का आयोजन
? खेल जगत ,,,,लिंग रोड नम्बर एक स्थित मेज़र ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में डाक विभाग की राष्टीय हॉकी प्रतियोगिता
? आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गौरव दिवस कार्यक्रम होंगे शामिल
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सीहोर जिले के शाहगंज के गौरव दिवस कार्यक्रम और रोड-शो में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री46 करोड़ के निर्माण एवं विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण
? ई टेंडर द्वितीय वर्ष 2023-24 के लिए भोपाल जिले की शराब दुकानों का ई टेंडर आज से ठेकेदार आरपी कम करने का बना रहे है दबाव
? अन्नदूत योजना के तहत रोजगार स्थापित करने का अवसर
स्व-रोजगार अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत पात्र युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के द्वारा वाहन के लिए बैंक ऋण उपलब्ध कराकर प्रदाय केन्द्रों से शासकीय उचित मूल्य दुकानों तक राशन सामग्री का परिवहन कराने के लिए विभागीय पोर्टल samast/mponline.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन 24 मार्च 2023 तक आमंत्रित किए गए है। उक्त योजना के संबंध में जानकारी विभाग के पोर्टल http://food.mp.gov.in एवं samast/mponline.gov.in पर उपलब्ध है। पोर्टल पर प्रदर्शित निर्देशों/जानकारी के अनुरूप पात्र हितग्राही उक्तानुसार पोर्टल पर 24 मार्च 2023 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
??????????
