UPDATE MPCG… भोपाल.. नगर में आज 14 मार्च 2023 मंगलवार

नगर में आज शमीम खान
भोपाल मंगवार 14 मार्च 2023
9301111918
shamimkhan918@gmail.com
??????????
? 10 बजे न्यू मिनाल रेसीडेंसी से श्रीमद भागवत कथा की कलश शोभा यात्रा
? 11 बजे विधानसभा का हंगानेदार होगा बजट सत्र
? 11 बजे कलेक्टर कार्यालय में जन सुनवाई
? 11 बजे फतेगढ़ गॉडकालीन शीतला माता मंदिर में शीतला सप्तमी मनाई जाएगी
? 12 बजे भेल दशेरा मैदान पर आप पार्टी का सम्मेलन
? 1 बजे सिंधु भवन में विंध्य के पत्रकारों का होली मिलन समारोह
? 2 बजे भोपाल हाट में देश भर के दिव्यांग उद्यमियों और कारिगरों का दिव्य कला मेले
? 2 बजे रविन्द्र भवन में राष्टीय चित्रकला शिविर
? आज सभी हैल्थ एंड वेलनेस केन्द्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण होगा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल जिले के 92 हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन प्रत्येक माह की 14 तारीख को किया जा रहा है। इस तारतम्य में 14 मार्च को जिले के समस्त हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें नि-क्षय दिवस के माध्यम से टीबी रोग स्क्रीनिंग, उपचार, रोकथाम की जानकारी समुदाय में पहुंचाने हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसी के साथ तंबाकू के उपयोग से होने वाले नुकसान, उच्च रक्तचाप एवं डायबिटीज की स्क्रीनिंग, आभा आईडी निर्माण किया जाएगा इस अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
? 15 को विश्व उपभोक्ता दिवस पर पुरस्कार दिए जाएंगे
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ 15 मार्च को आयोजित किया जाएगा। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 में निहित उद्धेश्य अनुसार उपभोक्ताओं को उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में जागरूक करने की मंशा से प्रतिवर्ष 15 मार्च को ‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों, व्यक्तियों एवं छात्र, छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार प्रदान किया जाता है इस संबंध में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण द्वारा निर्देश जारी किये है कि राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना के तहत संस्था, व्यक्तियों के लिए पुरस्कार का स्वरूप उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्था, व्यक्तियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाना है। प्रथम पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र एक लाख 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र 51 हजार तथा तृतीय पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र 25 हजार रूपये दिए जाएगें
? विज्ञान मंथन के लिए आनलाइन आवेदन 15 तक
मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् मे मेपकॉस्ट द्वारा मिशन एक्सीलेंस अभियान के तहत कक्षा आठवीं से बारहवीं तक और 11वीं एवं 12 वीं कक्षा के केवल विज्ञान विषय में अध्ययनरत स्कूली विद्यार्थियों के लिए मार्च 2023 में विज्ञान मंथन का ऑनलाइन आयोजन किया जायेगा। परिषद के निदेशक ने बताया कि इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के प्रतिभावान विद्यार्थियों की विज्ञान में रुचि पैदा करना एवं उन्हें विज्ञान में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। पांचों कक्षाओं के विद्यार्थी www.mpcost.gov.in लिंक पर अथवा वेबसाइट www.mpmissionexcellence.in पर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है। विज्ञान मंथन यात्रा के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय अनुसंधान प्रयोगशालाओं और वैज्ञानिक संस्थानों का वर्चुअल भ्रमण कराया जायेगा। साथ ही विद्यार्थियों को देश के विख्यात वैज्ञानिकों के व्याख्यान सुनने और सवालों को पूछने का मौका भी मिलेगा। विज्ञान मंथन यात्रा की शुरूआत वर्ष 2007 में हुई थी। यह यात्रा तब से लगातार जारी है।
? सामूहिक विवाह और निकाह सम्मेलन 18 को होगा
सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक श्री आर.के.सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत 18 मार्च को सामूहिक निकाह / विवाह सम्मेलन का आयोजन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है जिसमें लगभग 160 से अधिक जोड़ा सम्मिलित होंगे श्री आर.के.सिंह ने बताया कि योजना में कन्या को 11 हजार रूपये की राशि तथा 38 हजार रूपये की सामग्री प्रदान की जाती है। समारोह के आयोजन के लिए संबंधित निकाय को 6 हजार रूपये की राशि प्रति कन्या के मान से दी जाती है।
??????????

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply