UPDATE MPCG…. भोपाल…नगर में आज… 15 मार्च 2023 बुधवार

??????????
नगर में आज शमीम खान
भोपाल बुधवार 15 मार्च 2023
9301111918
shamimkhan918@gmail.com
??????????
? 11 बजे विधानसभा का बजट सत्र
? 11 बजे कुशाभाउ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हाल) में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
? 2 बजे न्यू मिनाल रेसीडेंसी से श्रीमद भागवत कथा
? 2 बजे भोपाल हाट में देश भर के दिव्यांग उद्यमियों और कारिगरों का दिव्य कला मेले
? 2 बजे रविन्द्र भवन में राष्टीय चित्रकला शिविर
? मतदाता सूची में नाम जोड़ने और संशोधन के लिए पोर्टल शुरू
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिकों के लिए नया https://voters.eci.gov.in पोर्टल शुरू किया गया है पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर नागरिक आसानी से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे। साथ ही जो मतदाता पहले से वोटर हैं और उन्हें वोटर आईडी कार्ड में कोई संशोधन कराना है तो वे भी इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आकर्षक फीचर्स वाला यह पोर्टल अत्यधिक सुविधाजनक भी है।
? कामाख्या देवी तीर्थ दर्शन के लिए भोपाल से 350 यात्री रवाना होंगे
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना के तहत 16 मार्च से 21 मार्च 2023 तक आयोजित की जा रही है। कामाख्या देवी असम तीर्थ यात्रा के लिए भोपाल जिले के 350 यात्रियों का चयन किया गया है। कामाख्या देवी तीर्थ यात्रा के लिए ट्रेन 16 मार्च को रानी कमलापती रेल्वे स्टेशन भोपाल से रवाना होगी। इन तीर्थ यात्रियों को आवश्यक अभिलेख आधार कार्ड, वोटर आईडी, समग्र आईडी, चार पासपोर्ट साईज फोटो एवं वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के साथ बस के माध्यम से रानी कमलापती रेल्वे स्टेशन भोपाल पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई है।
? असिस्टेंट इंजीनियर के 75 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
17 मार्च से 10 अप्रैल आवेदन जमा करने की तिथि
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा राज्य की सभी विद्युत कंपनियों में असिस्टेंट इंजीनियर कैडर के रिक्त नियमित पदों पर भर्ती के लिए योग्य इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं कंपनी द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर कैडर के कुल 75 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं जिसमें एम.पी.पॉवर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर में रिक्त असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 5, असिस्टेंट इंजीनियर आईटी के 1, एम.पी.पॉवर जनरेटिंग कंपनी जबलपुर में रिक्त असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 17, एम.पी.पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी जबलपुर में असिस्टेंट इंजीनियर ट्रांसमिशन के 3, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 12, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल में असिस्टेंट इंजीनियर डिस्ट्रीब्यूशन के 8, असिस्टेंट इंजीनियर आईटी के 2, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 5, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर में असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 9, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 1, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर में असिस्टेंट इंजीनियर डिस्ट्रीब्यूशन के 10 एवं असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 2 पद शामिल हैं कंपनी ने कहा है कि निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 17 मार्च 2023 से कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in के माध्यम से अपना आवेदन जमा करा सकते हैं। इस संबंध में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, उम्र आदि अन्य जानकारियां कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.inपर उपलब्ध हैं।
??????????

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply