UPDATE MPCG…भोपाल…. नगर में आज… 16 मार्च गुरुवार 2023

??????????
नगर में आज शमीम खान
भोपाल गुरुवार 16 मार्च 2023
9301111918
shamimkhan918@gmail.com
??????????
? 11 बजे विधानसभा का बजट सत्र
? 11 बजे पीपुल्स यूनिवर्सिटी में आठ सदस्य दल केरल के मशहूर कथकली का पर्दशन करेगे
? 11 बजे से नगर निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में करदाताओं को करों की अदायगी में अधिक से अधिक सुगमता देने के दृष्टिगत जोन, वार्ड एवं नागरिक सुविधा केन्द्रों के अतिरिक्त सभी 85 वार्ड क्षेत्रों के दो-दो स्थानों पर मार्च 2023 को राजस्व वसूली सह समाधान शिविरों का आयोजन
? 12 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला सलाहकार समिति पी.सी.पी.एन.डी.टी बैठक
? 3 बजे सिस्टेक में आठ सदस्य दल केरल के मशहूर कथकली का पर्दशन करेगे
? 4 बजे डी.आई .जी बंगला चौराहा से सिंधी कॉलोनी तक मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव व प्रवक्ता नासिर इस्लाम के नेतृत्व बड़ती बेरोज़गारी,और डायन मेहगाई के विरोध में केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ विशाल जन आक्रोश रैली
? 4 बजे न्यू मिनाल रेसीडेंसी एमपीवी ग्राउंड पर श्रीमद भागवत कथा
? आंदोलन मध्यप्रदेश पंचायत सचिव सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में संगठन के 23 हज़ार सचिव सरपंच और सहायक रोजगार के कल्याण
के लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ विधासभा पर महा आन्दोलन
? यात्रा रानी कमलापती रेल्वे स्टेशन मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना के तहत असाम के कामाख्या देवी तीर्थ दर्शन के लिए 350 यात्री रवाना होंगे
? नशे ना चलाए बस यातायात पुलिस भोपाल
नगरीय यातायात पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि नशे में कोई ड्रायवर बस न चलाये । इस के लिए हलालपुर,
आईएसबीटी और नादरा बस स्टैण्ड पर ब्रीथ एनलाईजर के माध्यम से सरप्राईज चैकिंग कर 124 बस वाहनों को चैक किया गया । उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी आम जनता से अनुरोध है कि यातायात में असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
? देसी हांडी फूड फेस्ट 18 एवं 19 मार्च को फेस्ट में दिखेगी जनजातीय कला और संस्कृति की झलक
बिट्टन मार्केट स्थित दशहरा मैदान में 18 एवं 19 मार्च को ‘देसी हांडी फूड फेस्ट’ होगा। ‘ट्राइबल से ट्रेडिशन तक’ थीम पर होने वाले फूड फेस्ट में कोरकू, गोंड, बैगा, भीली और सहरिया जनजातीय समूहों के पारंपरिक फूड के स्टॉल्स लगेंगे। साथ ही श्रीअन्न यानी मोटे अनाज (मिलेट्स) और देसी चौपाटी के भी कई स्टॉल्स होंगे। जनजातीय कार्य विभाग के अधीन संचालित वन्या प्रकाशन इस फेस्ट में पार्टनर है, जिसमें लाइफस्टाइल शॉपिंग का आनंद भी लिया जा सकेगा। इसमें विभिन्न जनजातीय कलाकार अपने हस्तशिल्प के स्टॉल्स भी लगाएंगे। फेस्ट में विभिन्न वर्कशॉप्स का आयोजन भी किया जाएगा। पहले दिन कोरकू, भगोरिया, परधौनी और बिरहा जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुतियाँ होंगी। दूसरे दिन गुदुम, कर्मा, गेड़ी नृत्य और कली बाई की पंडवानी की प्रस्तुति होंगी। फेस्ट में इंडी बैंड परफॉर्मेंस का लुत्फ भी उठाया जा सकेगा। फेस्ट से संबंधित जानकारी के लिए 9340779253 पर संपर्क किया जा सकता है
? प्रदेश में एक अप्रैल से शुरू होगी पशु एम्बुलेंस सेवा
प्रदेश में एक अप्रैल 2023 से पशु एम्बुलेंस सेवा शुरू हो जायेगी। पशुपालन विभाग ने एम्बुलेंस में एक डॉक्टर, एक कम्पाउण्डर, एक ड्रायवर सहित कॉल-सेंटर के लिये 1238 लोगों को रोजगार से जोड़ा है। एम्बुलेंस में सभी आवश्यक सुविधाएँ रहेंगी। पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल की अध्यक्षता में आज हुई पशुपालन विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक यह जानकारी में दी गई। समिति सदस्य विधायक श्री सीताराम, श्री विजय राघवेन्द्र सिंह, सुश्री चन्द्रभागा किराड़े सहित प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी श्री गुलशन बामरा, दुग्ध महासंघ के प्रबंध संचालक श्री तरूण राठी, संचालक डॉ. आर.के. मेहिया और कुक्कुट विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री एच.बी. भदौरिया मौजूद थे।
??????????

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply