UPDATE MPCG… भोपाल…. नगर में आज…17 मार्च 2023 शुक्रवार

??????????
नगर में आज शमीम खान
भोपाल शुक्रवार 17 मार्च 2023
9301111918
shamimkhan918@gmail.com
???????????
? 10 बजे मानस भवन में अंतर्राष्टीय रामायण अधिवेशन
? 11 बजे विधानसभा का बजट सत्र
? 11 बजे राज्य संग्रहालय में एक दिवसीय व्याख्यान माला इसमें मुख्यवक्ता के रूप में डॉ.एस.बी.ओटा, सेवानिवृत्त, संयुक्त महानिदेशक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, नई दिल्ली, डॉ. भुवन विक्रम क्षेत्रीय निदेशक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण भोपाल और श्री बी.के.लोखण्डे वरिष्ठ सलाहकार बिड़ला संग्रहालय भोपाल उपस्थित रहेंगे। व्याख्यान माला का शुभारंभ आयुक्त, पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा किया जायेगा
? 11 बजे होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में मध्‍यप्रदेश में पर्यटन की सम्‍भावनाओं को पर्यटकों से रू-ब-रू कराने के लिए मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड द्वारा इंडिया ट्रेवल मार्ट में प्रदेश के पर्यटन गंतव्य एवं नवाचारों से कराया जायेगा अवगत
? 12 बजे मेज़र ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में 34 वें डाक नेशनल हाकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच
? 3 बजे विश्व संवाद केंद्र डी -100/45 शिवाजी नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत प्रांत के प्रचार विभाग द्वारा पत्रकार वार्ता
? 4 बजे पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय स्वशासी आयुर्वेद संस्थान में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल प्रदेश में आयुर्वेद के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों को प.उद्धवदास मेहता आयुर्वेद सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत करेंगे। कार्यक्रम में आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामकिशोर कावरे उपस्थित रहेंगे
4 बजे न्यू मिनाल रेसीडेंसी एमपीवी ग्राउंड पर श्रीमद भागवत कथा
? 6 बजे भोपाल हाट में देश भर के दिव्यांग उद्यमियों और कारिगरों का दिव्य कला मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम
? 7 बजे मैनिट में आठ सदस्य दल केरल के मशहूर कथकली का पर्दशन करेगे
? सीरत उन नबी और इस्तीकबाले रमज़ान पर जलसा 19 मार्च को
19 मार्च को जहाँगीराबाद चिकलोद रोड स्थित मस्जिद खेरून निशा के सामने इस्तीकबाले रमज़ान पर जलसा सीरत उन नबी का आयोजन किया गया है जिसमे मेहमाने खुसूसी मौलाना करी आसिम साहब नवासा शेखु उल हदीस मौलाना ज़करियर र.अ ज़ेरे सदारत मौलाना मुस्ताक साहब नदवी शहर काज़ी भोपाल विधायक आरिफ मसूद मुफ़्ती नईम साहब क़ासमी मौलाना जसीम दादा साहब मौलाना माज़ साहब नदवी मौलाना युसूफ साहब नदवी क़ारी अब्दुल्लाह गाज़ी मौलाना रफीक साहब मुनीरी मौलाना अली कंदर हुसैनी साहब नायब काज़ी भोपाल मुफ़्ती अहमद साहब सदर जमीअत उलमा ए हिन्द मध्यप्रदेश मुफ्ती अब्दुल कलाम साहब क़ासमी जलसा सीरत उन नबी इस्तीकबाले रमज़ान पर अपने बयान पेश करेंगे
? तीन दिन छुट्टी पर रहेंगे प्रदेश के तहसीलदार
नायब तहसीलदारों को राजपत्रित घोषित करने और राजस्व अधिकारियों की ग्रेड-पे एवं वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश में तीन दिन छुट्‌टी पर रहेंगे तहसीलदार:20 से 22 मार्च तक सामूहिक अवकाश मांगा प्रमोशन लिस्ट नहीं आने से नाराज
? 20 मार्च को कई पदों के लिये रोजगार मेले का आयोजन
10 से अधिक कंपनियां युवाओं का करेंगी चयन
जिला रोजगार कार्यालय भोपाल में बस चालक, कंडक्टर, कस्टमर सर्पोट एक्जीक्यूटीव, कस्टमर केयर सपोर्ट एक्जीक्युटीव, कस्टमर केयर एक्जीक्युटिव, सेल्स/प्रिंटिंग प्रेस प्लांट/ वर्कर/सर्वेयर, यूनिट अटेंडेंट, सेल्स आफिसर सीनियर सेल्स आफीसर, बीमा अभिकर्ता, सिक्यरिटी गार्ड, सेल्स आफिसर के लिए आवेदकों के लिए रोजगार मेले का आयोजन सोमवार 20 मार्च को किया जाएगा।
??????????

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply