??????????
नगर में आज शमीम खान
भोपाल सोमवार 20 मार्च 2023
9301111918
shamimkhan918@gmail.com
??????????
? 9 बजे बिसनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग चेम्पियनशिप
? 10 बजे आरसीपीव्ही नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में वल्चर कंजर्वेशन रीइन्ट्रोडक्शन इन मध्यप्रदेश विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ एसीएस वन श्री जे.एन.कंसोटिया प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री आर.के. गुप्ता के विशेष आतिथ्य में होगा।
? 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय भोपाल में बस चालक,कंडक्टर, कस्टमर सर्पोट एक्जीक्यूटीव, कस्टमर केयर सपोर्ट एक्जीक्युटीव, कस्टमर केयर एक्जीक्युटिव, सेल्स/प्रिंटिंग प्रेस प्लांट/ वर्कर/सर्वेयर, यूनिट अटेंडेंट, सेल्स आफिसर सीनियर सेल्स आफीसर, बीमा अभिकर्ता, सिक्यरिटी गार्ड, सेल्स आफिसर के लिए रोजगार मेले का आयोजन
? 11 बजे मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र
? 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से लोकतंत्र सम्मान यात्रा
? , 11:30 बज स्मार्ट सिटी स्थित कंट्रोल रूम में महापौर श्रीमती मालती राय महापौर महिला हेल्पलाइन की समीक्षा करेंगी!
? 12 बजे न्यू मार्केट इंडियन कॉफी हॉउस में पांच गैस पीड़ित संगठनो की पत्रकार वार्ता
? 12 बजे अप्सरा रेस्टोरेंट में कर्मश्री सस्था द्वारा हिन्दू नव वर्ष पर आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन के लिए हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा की पत्रकार वार्ता
? आज से 14 दिन तक पंचायत में तालाबंदी मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा बताया 20 मार्च से 23 हज़ार पंचायतो में अपनी विभिन मांगो को लेकर पंचायतो में तालाबंदी कर अनिचित्कलीन हड़ताल पर रहेंगे पंचायत सचिव जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हड़ताल जारी रहेगी
? राष्ट्रीय युवा कोर कार्यक्रम से जुड़ने का आव्हान
राष्ट्रीय युवा कोर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की एक योजना है। जिसे देश के समस्त नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा लागू की जा रही है।
यह योजना 18 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के युवा पुरूषों और महिलाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में सेवा करने के लिए अवसर प्रदान करेगी जिसके लिए उन्हें 5000 रूपये का मासिक मानदेय दिया जाएगा नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम ने बताया कि योजना की विस्तृत जानकारी व आवेदन पत्र प्रोफार्मा आदि विभाग की बैबसाइड www.nyks.org से प्राप्त कर सकते है। आवेदन करने की अन्तिम अब 24 मार्च 2023 तक निर्धारित की गई है।
??????????
