कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस लगी है। SSP जालंधर स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि देर रात अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने सरेंडर कर दिया है। अमृतपाल अब भी फरार है। पूरे पंजाब में मोबाइल इंटरनेट और SMS पर रोक सोमवार तक बढ़ा दी गई है। राज्य भर में फ्लैग मार्च किया गया। वहीं, दिल्ली-एनसीआर के लिए आज मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। बारिश के साथ तेज हवाओं और ओलों से बचने की सलाह दी गई है। दिल्ली में आज किसानों का जमावड़ा लगने वाला है। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले ‘किसान महापंचायत’ हो रही है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इधर, सुप्रीम कोर्ट में आज कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की याचिका पर सुनवाई होगी। खेड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी मामले में दर्ज FIRs को एक में मिलाने की गुहार लगाई है।
मध्य प्रदेश की खबरें
- मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जारी, ध्यानाकर्षण और प्रश्नकाल में कई महत्वपूर्ण मुद्दे गूजेंगे, सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहने के आसार, कई आवेदन सदन में होंगे प्रस्तुत
- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 12:05 पर डूबना एयरपोर्ट पर होगा आगमन, बाय रोड 12. 25 बजे पहुंचेंगे बरगी, रानी अवंतिका बाई के बलिदान दिवस पर लोधी समाज के स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
- आज से तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे नायब तहसीलदार, 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत होंगे तहसीलदार और नायब तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को राजपत्रित घोषित करने और राजस्व अधिकारियों की ग्रेड-पे एवं वेतन विसंगतियों को दूर करने की समेत कुल 5 सूत्रीय मांगों को लेकर है सामूहिक अवकाश
- पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा में रहेंगे, कार्यकर्ताओं से करेंगें मुलाकात, होंगे कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल
- छत्तीसगढ़ की खबरें
- विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही आज, कई विषयों पर विपक्ष करेगा सरकार को घेरने की कोशिश, वहीं सत्ता पक्ष की भी अपनी तैयारी, टाइगर रिजर्व, धर्मांतरण, धर्म सभा समेत कई विषयों पर सदन में हंगामे के आसार
- भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान जारी, अलग अलग नेता बूथों में जाकर कार्यकर्ताओं और आम जनता को साधने की तैयार करेंगे रणनीति, 27 मार्च तक जारी रहेगा अभियान
मौसम
- मध्यप्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत नहीं, प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, शहडोल संभाग के जिलों के साथ मंडला, डिंडौरी, बालाघाट नर्मदापुरम्, छिदवाडा, नरसिंहपुर, सिंगरौली और सिवनी में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट. इसके अलावा भोपाल शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम्, रीवा, सागर ग्वालियर – चम्बल संभागों के जिलों में बारिश के आसार
- छत्तीसगढ़ में भी जारी रहेगा मौसम में बदलाव का दौर, मौसम विभाग का येलो अलर्ट, कई हिस्सों में कोहरा छाने और ओलावृष्टि की भी संभावना, किसानों को हो सकता है भारी नुकसान