UPDATE MPCG
सनाउल्लाह खान
[15/2, 10:52 am] दैनिक जयहिन्द न्यूज़: मुख्यमंत्री
आज मुख्यमंत्री शिवराज और केंद्रीय मंत्री सिंधिया रीवा को सौगात देंगे. रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास कर आधारशिला रखेंगे. अगस्त से 72 सीटर विमान उड़ान भरेंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे. ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स मीट की तर्ज पर पहली छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बार आयोजित हुई.
[15/2, 10:52 am] दैनिक जयहिन्द न्यूज़: फरवरी 15, 2023, बुधवार
आज की अहम खबरें
- विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और फिजी के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका फिजी के नादी में 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
- केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी वर्ष 2019, 2020 और 2021 के लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार (यूबीकेवाईपी) प्रदान करने के लिए मेघदूत थिएटर कॉम्प्लेक्स, रवींद्र भवन, नई दिल्ली में शाम 4:45 बजे, संस्कृति राज्यमंत्री, अर्जुन राम मेघवाल और संस्कृति एवं विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी भी रहेंगी उपस्थित
- विदेश सचिव विनय क्वात्रा बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे, दोनों विदेश सचिव राजनीतिक और सुरक्षा, जल, व्यापार, रक्षा और उप-क्षेत्रीय सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों की पूरी श्रृंखला की समीक्षा करेंगे
- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी सुन्नपु रल्लापल्ली में जेएसडब्ल्यू स्टील प्लांट के शिलान्यास समारोह में भाग लेने के लिए जम्मालमदुगु और पुलिवेंदुला विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर में सभी नगरीय निकायों के निर्वाचित महापौरों और अध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे
- पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य कोलकाता में राज्य विधानसभा में राज्य का बजट 2023-24 पेश करेंगी
- जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण मेहता पिछली सीओएस बैठक में जारी निर्देशों की की गई कार्रवाई रिपोर्ट के साथ जम्मू में सचिवों की समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र (घोषणापत्र) सुबह 10:55 बजे स्टेट कन्वेंशन सेंटर, शिलॉन्ग में जारी करेंगे
- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी टिप्पणी के संबंध में भाजपा सदस्यों द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब देंगे
- ओडिशा, भाजपा पार्टी राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में इसी तरह के प्रदर्शन करेगी
- विदेश में अध्ययन के लिए राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृत्ति (एनओएस) योजना के लिए पंजीकरण 15 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा
- कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए 15 फरवरी से देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 होगी शुरू
- आईएमएफ की 1.2 अरब डॉलर की किश्त जल्दी हासिल करने के लिए पाकिस्तान सरकार राजस्व उपायों को करेगी लागू
- 13वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप जिला खेल प्राधिकरण स्टेडियम काकीनाडा, आंध्र प्रदेश में होगी शुरू
- कैप्टन जिंटू गोगोई वीर चक्र मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का 18वां संस्करण गुवाहाटी के दुलियाजान में नेहरू मैदान में एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ होगा शुरू
- आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2022-23 के ग्रुप 2 के 9वें मैच में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच केप टाउन में शाम 6:30 होगी भिड़ंत
- आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2022-23 के ग्रुप 2 के 10वें मैच में आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच केप टाउन में रात 10:30 बजे होगी भिड़ंत
[15/2, 10:52 am] दैनिक जयहिन्द न्यूज़: मौसम
मप्र में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया है. रीवा, बालाघाट, और छिंदवाड़ा में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट है. प्रदेश में बालाघाट के मंजालखण्ड में 5.5℃ सबसे कम तापमान दर्ज हुआ. आने वाले दिनों में 2 से 3℃ तक तापमान में वृद्धि दर्ज होगी.
[15/2, 10:52 am] दैनिक जयहिन्द न्यूज़: मध्यप्रदेश की अहम खबरें
आज से सीबीएसई की परीक्षा शुरू हो रही है. सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर पांच अप्रैल तक और 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से शरू होकर 21 मार्च तक चलेगी.
शासकीय डॉक्टर का आंदोलन
MP में स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आज से आंदोलन की राह पर जाएंगे शासकीय डॉक्टर. काली पट्टी बांधकर काम करेंगे, वहीं 16 फरवरी को सुबह 10 से 12 बजे तक ओपीडी, ऑपरेशन बंद रहेंगे. इसके बाद 17 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत करेंगे. प्राइवेट संस्थाओं के डॉक्टर भी 17 फरवरी से हड़ताल का समर्थन करेंगे.
चुनावी साल में मध्य प्रदेश आदिवासी राजनीति का केंद्र बना हुआ है. भाजपा समेत हर पार्टी की कोशिश है कि आदिवासी वोट बैंक को अपनी तरफ करें. जयेश समेत तमाम संगठन इस मांग को अब उठाना शुरू कर चुके हैं. चुनावी साल में ऐसी मांग क्या राजनीतिक पार्टियों का समीकरण बिगाड़ सकता है.
लाडली बहन योजना के लिए 5 मार्च से भरे फार्म जाएंगे. मई में सूची बनाने का काम पूरा होगा और जून से खाते में पैसे आने लगेंगे. सीएम शिवराज ने जगदीशपुर में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की.
सीएम शिवराज ने वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने का एलान किया. 600 से बढ़ाकर 1000 रुपए महीना की जायेगी पेंशन.
छत्तीसगढ़ की अहम खबरें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे. ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स मीट की तर्ज पर पहली छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बार आयोजित हुई.
सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन आज भी जारी रहेगा. अपनी मांगों को लेकर क्रमिक हड़ताल कर रहे हैं प्रदेशभर के सहायक शिक्षक. आज दुर्ग जिले के सहायक शिक्षक प्रदर्शन करेगें. वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.
रायपुर। अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी महासंघ आज प्रदर्शन करेगा. प्रशासन से बूढ़ातालाब धरना स्थल में प्रदर्शन करने की अनुमति ली गई है.