UPDATE MPCG…. आज की महत्वपूर्ण खबरें 5 अप्रैल 2023 बुधवार… भोपाल से सनाउल्लाह खान

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर भारत की G20 अध्यक्षता के तहत दो दिवसीय यूथ20 परामर्श की मेजबानी करेगा, आईआईटी कानपुर में Y20 परामर्श में भारत और विदेश के 1,200 से अधिक युवा प्रतिनिधि लेंगे भाग
  • एचएमआईबी दोपहर 3 बजे नेशनल मीडिया सेंटर, रायसीना रोड, नई दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और अमेजन के बीच सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे
  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले के प्राचीन वोंटीमिट्टा मंदिर में पट्टू वस्त्र भेंट करेंगे
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्वी मिदनापुर में ‘दुआरे सरकार’ शिविरों का दौरा करेंगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई लाभार्थी योजनाओं के बारे में ठीक से समझाया जा रहा है
  • सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस के नेतृत्व में चौदह पार्टियों द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों के मनमाने इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है और भविष्य के लिए दिशानिर्देश मांगे गए हैं
  • सर्वोच्च न्यायालय अब्दुल्ला आजम खान की उस दोषसिद्धि पर रोक लगाने की याचिका पर सुनवाई करेगा जिसके कारण उन्हें विधायक के रूप में अयोग्य ठहराया गया था
  • उच्चतम न्यायालय अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से संबंधित मुद्दों पर दलीलों के एक समूह की सुनवाई करेगा, जिसमें इसके मसौदे संविधान के कुछ पहलुओं पर उठाई गई आपत्तियां भी शामिल हैं
  • पश्चिम बंगाल सरकार 30 मार्च को कोलकाता हाईकोर्ट में रामनवमी जुलूस के दौरान और बाद में हावड़ा के शिबपुर में हुई हिंसा पर एक व्यापक रिपोर्ट दाखिल करेगी
  • दिल्ली की एक अदालत दिल्ली शराब नीति से संबंधित मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी
  • कांग्रेस सांसद संसद में कांग्रेस संसदीय दल के कार्यालय में सदन के पटल की रणनीति तय करने के लिए सुबह 10.30 बजे बैठक करेंगे
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक चुनाव से पहले कोलार में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे
  • भारतीय रेलवे पर्यटन ट्रेनों की भारत गौरव श्रृंखला के हिस्से के रूप में गुरु कृपा यात्रा ट्रेन शुरू करेगा, लखनऊ से 10 रातों/11 दिनों की पहली ट्रेन यात्रा शुरू होगी
  • फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन चीन की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे
  • यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन चीन की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगी
  • राष्ट्रीय समुद्री दिवस

सिक्किम के नाथू ला में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास भारी हिमस्खलन हुआ. हादसे में 7 टूरिस्टों की मौत हो गई. जबकि बड़ा बचाव अभियान चलाकर करीब 80 पर्यटकों को बचाया गया

मुख्यमंत्री

  • सीएम शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल के दौरे पर रहेंगे. यहां वो लाडली बहना योजना के जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
  • सीएम भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में ही रहने वाले हैं. यहां से आज वो गोधन न्याय योजना का पैसा ट्रांसफर करेंगे मौसम
    मध्‍य प्रदेश में बादलों के कारण लुढ़का दिन का तापमान, कई हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार, अरब सागर से लगातार नमी आने के कारण कई जिला में छा रहे बादल, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार मध्य प्रदेश की खबरें
  • आज शहडोल दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री यहां लाडली बहना योजना के जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे
  • अमित शाह समेत बीजेपी के दिग्गजों के दौरों के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ का एक बार फिर से छिंदवाड़ा में फोकस, आज छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे
  • पंचायत सहायक सचिवों का राजधानी भोपाल में बड़ा प्रदर्शन आज, हजारों की संख्या में कर्मचारियों का राजधानी भोपाल पहुंचने का दावा, पदाधिकारियों का कहना है कि मांगे पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा छत्तीसगढ़ की खबरें
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 5 करोड़ 32 लाख रुपये की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे.
  • बलरामपुर जिले के रामानुनगंज के विधायक बृहस्पति सिंह मामले को लेकर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक समिति के संगठन ने संज्ञान लेते हुए सरगुजा आईजी को ज्ञापन सौंपा है. FIR दर्ज कराने को लेकर वो आज से हड़ताल पर जाएंगे.

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply