UPDATE MPCG… पिपरिया ब्यूरो….पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की नर्मदापुरम के पिपरिया में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग

  • भारतीय जनता पार्टी सरकार की तस्वीर सबके सामने हैं शिक्षा एवं स्वास्थ्य, निवेश, रोजगार, कानून व्यवस्था से लेकर गोवंश तक हर क्षेत्र में सत्यानाश किया है

*किसान खाद बीज और फसलों के उचित मूल्य के लिए भटक रहा है हमारा नौजवान आज बेरोजगार है, हमारा छोटा व्यापारी आज परेशान है प्रदेश की आर्थिक गतिविधि आज चौपट हो चुकी है

  • ताज्जुब की बात है ऐसे समय में भी शिवराज सिंह चौहान जी विकास यात्रा निकाल रहे हैं, शासकीय तंत्र का दुरुपयोग और पुलिस पैसे और प्रशासन का उपयोग करके विकास यात्रा निकाली जा रही है इसीलिए प्रदेश के 160 से ज्यादा जगहों पर विकास यात्रा का विरोध हुआ है।
  • नगरीय निकाय और पंचायत के चुनावों में जिस प्रकार से धनबल और प्रशासन का उपयोग किया गया यदि जनमत भाजपा के साथ होता तो इसकी आवश्यकता ना पड़ती।
  • शिवराज जी की कलाकारी को आज मतदाता भलीभांति पहचान रहा है,
  • नर्मदापुरम ऐसा जिला है जहां हमने 53000 किसानों का कर्जा माफ किया, मेरे 15 महीने के कार्यकाल की जनता साक्षी है।
  • पत्रकारों के संरक्षण के लिए हम अपने वचन पत्र में विशेष रुप से प्रावधान लेकर आ रहे हैं, निष्पक्ष पत्रकार सच की आवाज उठाना चाहते हैं और भारतीय जनता पार्टी अपने कर्मों को छुपाना चाहती है। निष्पक्ष पत्रकारों पर आज बहुत बड़ी जवाबदारी है, वे सच्चाई को जनता के सामने लेकर आए।
  • आज राजनीति में बहुत परिवर्तन आ गए हैं राजनीति बहुत स्थानीय हो गई है हम पिछले चुनावों की गलतियों से सबक लेकर आगे की रणनीति बनाएंगे।
  • अतिथि विद्वान हो हमारे संविदा कर्मी हो या ठेका श्रमिक हों हमने सभी की मांगों को लेकर घोषणा की है पिछली सरकार में जो वादे अधूरे रह गए थे उन्हें पूरा करना प्राथमिकता होगी।

*भाजपा सरकार ने लाखों करोड़ों रुपए कर्जा लिया है।

क्या इस कर्ज का उपयोग हमारे संविदा कर्मियों को अतिथि शिक्षकों को ठेका श्रमिकों को नियमित करने में किया गया?

  • कर्जा लेकर बड़े बड़े ठेके दिए गए और बड़े स्तर पर कमीशन खोरी की गई, योजना बाद में चौपट हो जाती है।
  • सरकार बनाने पर बाकी बचे हुए किसानों का कर्जा माफ करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply