अपराधी प्रशासन की पहुंच से दूर, उन्हें सरकार का संरक्षण – अरुण यादव

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया आरोप, पन्ना जिले में पीड़ित परिवार से की मुलाकात


पन्ना/भोपाल / 7 अप्रैल 2023/, Update News Network. आज पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने पन्ना जिले के ग्राम पटी एवं हरदुआ का दौरा किया, विगत 31 मार्च को आरोपी सोनू एवं रानू ने अंधाधुंध फायरिंग की थी जिसमें बुजुर्ग पूरन सिंह यादव की मौत हो गई थी एवं अन्य 1 दर्जन लोग घायल हो गए थे, श्री यादव ने पूरन यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अन्य घायलों का कुशलक्षेम जाना ।
अभी तक आरोपीगण पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, मृतक के पुत्र का कहना है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष के दवाब की वजह से पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है, आज भी क्षेत्र में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं ।
यही स्थिति समूचे मध्यप्रदेश की है जहां पिछले 20 वर्षों से कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज बची नहीं है ।
आज पीड़ितों के परिजनों से मिलने के उपरांत मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने आरोप लगाए और उन्होंने बताया कि अपराधियों को खुला संरक्षण मिल रहा है नामजद होने के उपरांत उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है और ना ही उनकी एफआईआर अभी तक दर्ज की गई है ।
पीड़ित परिवार के घायलों द्वारा कई बार थाने में जाकर एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा गया लेकिन पुलिस द्वारा उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की क्योंकि पुलिस प्रशासन भी सरकार के दबाव में है ।
पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद  एसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर मांग की कि दोषियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए ।
पूर्व मंत्री मुकेश नायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक एवं अन्य वरिष्ठ नेतागण साथ मे उपस्थित रहे ।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply