
भोपाल UPDATE MPCG. देश के वीर सपूत, भारत देश के गौरव, देश के प्रथम चीफ आफ डिफेंस,स्वर्गीय श्री जनरल विपिन रावत उनकी धर्मपत्नी एवं उनके सभी साथी सैनिक अधिकारियों को अनेक वरिष्ठ समाजसेवियों एवं युवा साथियों के द्वारा मोमबत्ती जलाकर एवं दो मिनट का मौन रख कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि, स्थानिय श्री राम चौराहा (शब्बन चौराहा ) जहांगीराबाद भोपाल में दी गई , इस कार्यकम का आयोजन आयुष साहू एवं उनके युवा साथियों के द्वारा किया गया।