…और नोटों के जरिए यादगार बना लिया इन तारीखों को

Bhopal UPDATE MPCG. जब शहर नाम बदलने की परंपरा चल ही पड़ी है तो भोपाल के संग्रहकर्ता भी इन तारीखों को यादगार बनाने निकल पड़े हैं।
जहांगीराबाद निवासी श्री सुधीर कुमार पाण्डया ने हबीबगंज स्टेशन के नये नामकरण ‘रानी कमलापति स्टेशन’ किए जाने की तारीख 15.11.21 तथा पुरानी विधानसभा, मिंटो हॉल का नाम ‘कुशाभाऊ ठाकरे हॉल’ रखे जाने की तारीख 26.11.21 के अंकों वाले विशेष करंसी नोटों का संग्रह कर इन तारीखों को ऐतिहासिक बना दिया है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply