‘‘बेहतर ट्रैफिक, बेहतर भोपाल’’दिनांक-16 नवम्बर 2022 को भारत के माननीय राष्ट्रपति महोदय के कार्यक्रमों के दौरान यातायात व्यवस्था में आवश्यकतानुसार निम्नानुसार परिवर्तित रहेगी:-
माननीय राष्ट्रपति महोदय के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन ( प्रातः 08 बजे से दोपहर 03 बजे तक)-
।. आमजन हेतु यातायात व्यवस्था-
अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश उपरोक्त सम्मेलन स्थल की ओर आने वाले मार्गों डीबी माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चैराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर , रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
डीबी0 माॅल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा । सामान्य जीप/कार डीबी माॅल तिराहे से मैदा मिल, सुभाष नगर ओवर ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदा पुल होकर पुराने भोपाल की ओर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
पुलिस मुख्यालय तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा । इसी प्रकार पुराना मछलीघर तिराहे से गांधीपार्क तिराहे की ओर समान्य आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ।
रोशनपुरा से भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टाॅकीज होते हुये भारत टाॅकीज की ओर जा सकेंगे ।
भारत टाॅकीज से रोषनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टाॅकीज पी.एच.क्यू. तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुये रोषनपुरा की ओर जावेंगे ।
ठ. लोक परिवहन वाहन –
टी.टी.नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनीबसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड आॅफिस चैराहा, मैंदा मिल, सुभाष नगर ओवर ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदा पुल, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टाॅकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जावेंगी ।
बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेषन से टी.टी.नगर, न्यूमार्केट की ओर आने वाली मिनीबसें एवं बड़ी बसें भारत टाॅकीज से होते हुये ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, प्रभात चैराहा, सुभाष नगर ओवर ब्रिज, मैदा मिल, बोर्ड आॅफिस चैराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जावेंगी ।
(ब) मोतीलाल स्टेडियम सम्मेलन में शामिल होने वाले महिला स्व-सहायता समूह सदस्यों की बसों एवं अन्य वाहनों हेतु मार्ग एवं पार्किंग –
ग्वालियर, इंदौर, राजगढ़, सीहोर की ओर से आने वाली बसें लालघाटी, व्हीआईपी रोड, पाॅलिटेक्निक चैराहा, गांधीपार्क होते हुए विजय द्वार से लालपरेड मैदान पार्किग स्थल में पार्क किये जा सकेगे।
विदिशा,रायसेन, की ओर से आने वाली बसें पटेल नगर, पिपलानी, प्रभात चैराहा, जिंसी ,लिली टाॅकिज, पी.एच.क्यू तिराहा होते हुए विजय द्वार से पार्किग स्थल लालपरेड मैदान में पार्क किये जा सकेगे।
होशंगाबाद रोड़ की ओर से आने वाली बसें मिसरोद, वीर सावरकर सेतु, मानसरोवर तिराहा, 07 नंबर, नूतन काॅलेज, व्यापम, कोर्ट चैराहा होते हुए विजय द्वार से पार्किग स्थल लालपरेड मैदान में पार्क किये जा सकेगे।
चार पहिया वाहन पार्किग व्यवस्था लालपरेड मैदान के अंदर वाॅलीवाल मैदान एवं बैण्ड स्कूल के सामने रहेगी।
दो पहिया वाहन पार्किग व्यवस्था हार्स रायडिंग मैदान में रहेगी।
सम्मेलन में षामिल होने वाले व्हीआईपी के वाहन सत्कार द्वार से प्रवेष कर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के सामने आम बगिया पार्किंग में पार्क किये जा सकेंगे ।
नोट- सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले स्व सहायता समूह के सदस्यों के वाहन माननीय राष्ट्रपति महोदय के कार्यक्रम स्थल आने के 01 घण्टा पूर्व एवं सम्मेलन में षामिल होने वाले व्हीआईपी के वाहन 45 मिनट पूर्व पार्किंग स्थल में प्रवेष किये जाने का अनुरोध है ।
दिनांक-16.11.2022 को माननीय राष्ट्रपति महोदय के मोतीलाल स्टेडियम से पुराना एयरपोर्ट मार्ग द्वारा प्रस्थान हेतु प्रातः 11ः00 बजे से आवष्यकतानुसार यातायात एवं डायवर्सन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:-
इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा । ये बसें हलालपुर बस स्टेण्ड पर समाप्त होंगी ।
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली यात्री बसें जिन्हे हलालपुर बस स्टैण्ड जाना है वे उपरोक्त मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी ।
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली यात्री बसें जिन्हे नादरा बस स्टैण्ड की ओर जाना है वे उपरोक्त मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा , करौंद, बेस्टप्राईज तिराहा, जे0पी0 नगर तिरहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी ।
नादरा बस स्टैण्ड से राजगढ़-ब्यावरा, इंदौर-उज्जैन की ओर जाने वाली बसें उपरोक्त नादरा बस स्टैण्ड से जेपी0 नगर तिरहा, बेस्ट प्राईज तिराहा, करौंद चैराहा, गांधीनगर तिराहा, मुबारकपुर चैराहा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगी ।
लालघाटी चैराहे से नरसिंहगढ़ तिराहे, गांधी नगर तिराहे की ओर एवं गांधी नगर तिराहे, नरसिंगढ़ तिराहे से लालघाटी की ओर सभी प्रकार के मध्यम एवं बड़े मालवाहक वाहन जिनमें अनुमति प्राप्त वाहन भी शामिल है, प्रतिबंधित रहेंगे ।
पाॅलिटेक्निक चैराहे से रेतघाट की ओर बीसीएलएल एवं फीडर बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा । जवाहर चैक रंगमहल चैराहे से पाॅलिटेक्निक की ओर जाने वाली बीसीएलएल एवं फीडर बसों का मार्ग रोशनपुरा, अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड आॅफिस चैराहा, मैंदा मिल, सुभाष नगर ओवर ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदा पुल, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टाॅकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जावेंगी ।
राजाभोज विमानतल की ओर आने-जाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि उक्त समय को ध्यान में रखते हुए विमानतल की ओर आवागमन करें ।
आवश्कतानुसार बैरागढ़-खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुरा चैराहा होकर राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन करने का कष्ट करें।
लालघाटी चैराहा से रेतघाट, पालिटेक्निक की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा । उक्त समय में लालघाटी से राॅयल मार्केट तिराहा, इमामी गेट, पीरगेट, मोती मस्जिद, बुधवारा , तलैया होते हुए नये भोपाल की ओर आवागमन कर सकेंगे । इसी तरह से रेतघाट से लालघाटी की ओर सामान्य यातायात उक्त समयावधि में प्रतिबंधित रहेगा । सामान्य यातायात रेतघाट से सदर मंजिल, राॅयल मार्केट होकर लालघाटी की ओर जारी रहेगा ।
आम जनता से अनुरोध है कि यातायात में असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
नगरीय यातायात पुलिस भोपाल