मानव तस्करी (Human Trafficking ) करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 04 आरोपियो को किया गिरफ्तार
भोपाल : 05/03/2022 UPDATE– पुलिस कमिशनर महोदय भोपाल, अतिरीक्त पुलिस कमिशनर महोदय के द्वारा महिलाओ पर बढते अपराधो को रोकने के निर्देशो के पालन मे पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्री रियाज इकबाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री राम सनेही मिश्रा एवं सहायक पुलिस आयुक्त शाह.बाद सम्भाग श्री नागेन्द्र पटेरिया महोदय के मार्ग दर्शन मे उक्त अपराधो की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 25/11/2021 को फरियादिया मुस्कान (परिवर्तित नाम) नें थाना उपस्थित आकर बताया कि छोटी बहन अनुपमा (परिवर्तित नाम) दिनांक 01/10/2021 को शादी विवाह में काम करने का बताकर गई थी जो आज दिनांक तक वापस नही आई की रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर जांच में लिया गया दौराने गुम इंसान जांच मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर गुमशुदा कि पतारसी की गई जानकारी मिली की उक्त गुमशुदा अनुपमा (परिवर्तित नाम) को कोई व्यक्ति राजस्थान के ग्राम पीथापुरा जिला झालावाड में अपने घर में बंदी बनाकर रखे हुए है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस पार्टी रवाना की गई दिनांक 12/12/2021 को उक्त गुमशुदा को ग्राम पीथापुरा जिला झालावाड निवासी मोर सिंह एवं किशन सिंह के घर से दस्तयाब किया गया बाद पीडिता से पूछताछ कर कथन लेख बद्ध किये गये पीडिता ने बताया कि मजबुत सिंह यादव नि.- महोटी जिला विदिशा ने काम के बहाने से बहला फुसला कर ले जाकर एक महिला (अम्मा ) नि.- बिसनेखेडा जिला गुना के घर लेजाकर छोड दिया दुसरे दिन मजबुत एवं उस अम्मा ने मिल कर पीडिता को ग्राम पीथापुरा जिला झालावाड (राज.) को मोर सिंह व किशन सिंह को 80,000/- रूपये में बैचना बताया उक्त दोनो ने पीडिता को अपने घर में बंधक बनाकर बारी बारी से पीडिता के साथ लगातार दुष्कर्म किया ।
पीडिता के कथन एवं गुम इंसान जांच के दौरान आये साक्ष्यो के आधार पर मजबुत सिंह निवासी महोटी विदिशा,अम्मा निवासी बिसन खेडा (गुना) , मोर सिंह एवं किशन सिंह निवासीगण ग्राम पीथापुरा जिला झालावाड (राज.) के विरूध्द अपराध धारा 365,344,370,370(क),376(2)(N) भादवि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
अपराध सदर गम्भीर प्रक्रति का घटित होना पाया जाने से वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्ग दर्शन में तीन विशेष जांच टीम गठित कर एक टीम को भोपाल,दुसरी टीम को विदिशा एवं गुना क्षेत्र ,तथा तीसरी टीम को जिला झालावाड राजस्थान आरोपीगणो की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया ।प्रकरण की विवेचना मे लगे तीनो टीमो के अधिकारी /कर्मचारियो ने आपसी समान्जस्य बनाते हुए मुखबीरतंत्र एवं संदेहियो /आरोपियो के मोबाईल न. की साईबर शाखा से प्राप्त लोकेशन के माध्यम से अपराध मे वांछित आरोपीगण (1).मोर सिंह तवर पिता दौलत राम तवर उम्र 65 साल नि.- ग्राम पीथापुरा थाना दांगीपुरा जिला झालावाड (राजस्थान) ,(2). किशन सिंह तवर पिता मोरसिंह तवर उम्र 27 साल निवासी- सदर , (3) अम्मा उर्फ कैलाशी बाई पत्नी रमेश भील उम्र 50 साल नि.- ग्राम बीसनखेडा मुरेला थाना चाचोडा जिला गुना ,(4) मजबुत सिंह यादव पिता जमुनालाल यादव उम्र 30 साल नि.- ग्राम महोटी बहेरा थाना उनारसीकला जिला विदिशा को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
सभी आरोपियोको उनके निवास स्थान से अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया गया । कि आरोपी मजबूत सिंह यादव निवासी ग्राम महोटी बहेरा थाना उनारसीकला जिला विदिशा पुर्व में भी इसी प्रकृती के अपराध में थाना मकसूदन गढ जिला गुना में भी गिरफ्तार हुआ था। विवेचना के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि आरोपी मजबूतसिह यादव ने अन्य लोगो के साथ मिलकर मानव तस्करी के अन्य घटना भी घटित की है जिसकी विवेचना की जा रही है ।
तरीका वारदात – आरोपीगणो द्वारा गरीब वर्ग की महिलाओ को काम करवाने के बहाने बहला फुसला कर व योजना बनाकर अन्यंत्र स्थान लेजाकर पैसे लेकर बेचना । पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा विवेचना मे लगे अधिकारी/कर्मचारीयों के उत्साहवर्धन हेतु 30000/रूपये के पुरूष्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है ।
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी टीला राधे श्याम रैगर ,उनि राज किशोर मिश्रा ,सउनि. मान सिंह उईके, सउनि.अनिल तिवारी, प्र.आर.1448 मुजप्फर अली , प्र.आर.2781 गोरेलाल , प्र.आर.290 शाहिदा बोना ,आर.3476 गौतम सिंह सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।