क्राइम ब्रांच, भोपाल? थाना मंगलवारा लूट का किया खुलासा

आयुर्वेदिक कंपाउंड को लूटने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

लूट गया सामान एवं घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन बरामद

लूट में उपयोग की गई मोटरसाइकिल है आरोपी की माँ के नाम पर आरोपीगण के विरुद्ध भोपाल के थाना शाहजहाँनाबाद, थाना गौतम नगर एवं सिलवानी जिला रायसेन में पूर्व अपराध पंजीबद्ध

पूर्व में थाना शाहजहाँनाबाद की लूट की घटना मे व्यापारी से लूटे थे 4.5 लाख रुपये

पूर्व में थाना शाहजहाँनाबाद के लूट के अपराध में सजायाफ्ता है आरोपी

थाना शाहजहाँनाबाद के अपराध में जमानत पर है आरोपी

आरोपीगण द्वारा लूटे गये पैसो को किया शराब पर खर्च

भोपाल : 06.03.2022 UPDATE– वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्रीमान शिवपाल सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम द्वारा थाना मंगलवारा पुलिस के सहयोग से दो आरोपियो को लूट के नगदी एवं घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

दिनांक 28.02.2022 को फरियादी पवन कुमार नेमा पिता स्व देवनारायण नेमा उम्र 58 साल निवासी ए सेक्टर म.न. 44 बागउमराउदुल्हा इन्द्रा कालोनी ऐशबाग भोपाल का अपने आफिस कांजीकैम्प से बैटरी आटो से भारत टाकीज उतरकर पैदल अपने घर बागउमराउदुल्हा जा रहा था पातरा नाले के पास पुहुचा तो उसके कंधे पर हेंड बैग टगा हुआ था उसी मे फरियादी का पर्स रखा हुआ था जिसमे 15,000/- रुपये नगदी 500-500 के नोट एवं ओरीजनल आधारकार्ड अन्य दस्तावेज आदि सामान रखा था जो पातरा नाले के थोड़ा आगे 02 मोटर साईकिल सवार लड़के पीछे से आये और कंधे पर टगा बैग छीनकर भाग गये मोटर साईकिल सवार दोनो लड़के बरखेड़ी फाटक की तरफ भागे है, की रिपोर्ट पर थाना मंगलवारा मे अपराध क्र 50/22 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

अपराध की गंभीरता को देखते हुये थाना क्राइम ब्रांच एव वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश से एक विशेष टीम का गठन किया गया । दिनांक 05.03.2022 को थाना क्राइम ब्रांच की टीम को संपत्ति संबंधी अपराध की तलाश पतारसी मे इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा केवड़े के बाग में घटना के संबंध मे फुटेज/कैमरा देख रहे थे कि लोगो को फुटेज मे आये संदेहियो कि फोटो दिखायी तो एक मुखबिर ने बताया कि इसी हुलिया के दो लड़के मोटर साईकिल पल्सर काली-ब्लू रंग की लिये उक्त हुलिया के पिपलेश्वर मंदिर के पास खड़े है।

क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पुहची दोनो लड़को को घेराबंदी कर पकड़ा जिनका नाम पता पूछा तो अपना नाम सोनू महावर पिता हरि महावर उम्र 25 साल निवासी मंगल भवन के सामने पीपल चौराहा के पास थाना मंगलवारा भोपाल तथा दूसरे का नाम राजकुमार प्रजापति पिता मुन्नालाल प्रजापति उम्र 24 साल निवासी नूरगंज मोहल्ला सिलवानी जिला रायसने का होना बताया। जिनसे घटना के संबंध मे बारीकी से पूछताछ किया जो कभी कुछ कभी कुछ बताने लगे बाद में उनको फुटेज दिखाने पर स्वयं की फोटो होना बतया एवं दोनो ने घटना करना स्वीकार किया ।

घटना स्थल थाना मंगलवारा थाने का होने से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर थाना मंगलवारा के विवेचक सउनि करण सिंह हमराह स्टाफ को मौके पर तलब किया गया । जो उनके द्वारा वैधानिक कार्यवाही की गयी । आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल एवं लूटा गया मशरुका जप्त किया गया । आरोपिया से अन्य अपराध के बारे में पूछताछ की जा रही है । दोनो आरोपीगणों की थाना शाहजहाँनाबाद के अपराध में जमानत निरस्त कराने के लिये भी माननीय न्यायालय से निवेदन किया जायेगा ।

तरीका वारदात- आरोपीगणो ने पूछताछ पर बताया कि वह पहले लूट के लिये टारगेट किये गये व्यक्ति की रेकी करते है इसके पश्चात टारगेट किये गये व्यक्ति का मोटर साइकिल से पीछा करते हुये सुनसान इलाका देखकर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम देते है । विशेष रुप से आरोपीगण व्यापारी वर्ग के लोगो पर निगरानी रखकर उनको टारगेट करते है । अपनी पहचान एवं घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन की पहचान छुपाने के लिये आरोपी वाहन की नंबर प्लेट निकाल देते है ।

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी-

शैक्षणिक योग्यता एवं आपराधिक रिकार्ड
क्र नाम आरोपी पता, शैक्षणिक योग्यता, जाहिरा व्यवसाय, पूर्व आपराधिक रिकार्ड

1- सोनू महावर पिता हरि महावर उम्र 25 साल निवासी मंगल भवन के सामने पीपल चौराहा के पास थाना मंगलवारा भोपाल, कक्षा -4, इतवारा में चाय की दुकान पर मजदूरी

अपराध क्र-388/17 धारा 354 ए भादवि थाना गौतमनगर
अपराध क्र- 37/19 धारा 392 थाना शाहजहाँनाबाद
अपराध क्र- 50/22 धारा 392 भादवि थाना मंगलवारा

2 – राजकुमार प्रजापति पिता मुन्नालाल प्रजापति उम्र 24 साल निवासी नूरगंज मोहल्ला सिलवानी जिला रायसेन, कक्षा – 2 ईट बनाने का काम

अपराध क्र- 37/19 धारा 392 थाना शाहजहाँनाबाद
अपराध क्र- 50/22 धारा 392 भादवि थाना मंगलवारा
जप्तशुदा मशरुका

सराहनीय भूमिका – उपरोक्त कार्यवाही मे थाना क्राइम ब्रांच के उनि घनश्याम दांगी, उनि शिवभानू, सउनि लोकपाल, सउनि प्यारेलाल, प्र.आर. गजराज , प्रआर विजय वरण , प्र.आर.जगदीश , आरक्षक शादाब , आरक्षक महावीर, म.आर संध्या , म.आर पूजा अग्रवाल एवं मंगलवारा सउनि करण सिंह सउनि ओ पी यादव हमराह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply