एटीएस की गिरफ्त में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जेएमबी के चार सदस्य

भोपाल, 13 मार्च 2022/UPDATE. सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति क्षेत्र में गोपनीयता बरतते हुए संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश की एटीएस द्वारा संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देकर चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। प्रारम्भिक पूछताछ में संदिग्धों का बांग्लादेश निवासी होना पाया गया है। जो कि भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-मुजाहिद्दीन-बांग्लादेश (JMB ) के सदस्य होकर जेहादी गतिविधियों में संलिप्त थे तथा जिसके लिए वह एक Remote-base/ Sleeper Cell तैयार कर रहे थे, जिनके माध्यम से भविष्य में गंभीर देशविरोधी घटनाओं को अंजाम दिया जा सके। गिरफ्तार किये गए आरोपी है :

1. फजहर अली उर्फ मेहमूद पिता अशरफ इस्लाम उम्र 32

2. मोहम्मद अकील उर्फ अहमद पिता नूर अहमद शेख उम्र 24 

3. जहूरउदीन उफ इब्राहिम उर्फ मिलोन पठान उर्फ जौहर अली पिता शाहिद पठान उम्र 28 

4. फजहर जैनुल आबदीन उर्फ अकरम अल हसन उर्फ हुसैन पिता अब्दुल रहमान

                            उपरोक्त आरोपियों के पास से भारी मात्रा में जेहादी साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं, जिससे प्रारम्भिक स्तर पर आरोपियों का जमात–ए–मुजाहिद्दीन-बांग्लादेश (JMB ) का सक्रिय सदस्य होना ज्ञात हुआ है। उल्लेखनीय है कि जमात-ए-मुजाहिद्दीन-बांग्लादेश (JMB ) एक आतंकवादी संगठन है, जिसके द्वारा वर्ष 2005 में बांग्लादेश के 50 शहरों व कस्बों के 300 स्थानों पर लगभग 500 छोटे बम विस्फोट किये गए थे, साथ ही बांग्लादेश में बड़े स्तर पर नरसंहार भी किया गया है। वर्ष 2014 में भारत के पश्चिम बंगाल के वर्धमान में बम ब्लास्ट, जिसमें दो लोग मारे गए थे एवं वर्ष 2018 में बोधगया में बम ब्लास्ट किया गया है। JMB जो कि आतंकवादी संगठन है, जिसके द्वारा की गई उपरोक्त आतंकवादी घटनाओं के चलते वर्ष 2019 में भारत सरकार के द्वारा इसे 05 वर्ष के लिए प्रतिबंधित संगठन घोषित किया गया है। प्रतिबंध के पश्चात JMB के सदस्यों के द्वारा भारत के विभिन्न क्षेत्रों में Base / Sleeper Cell तैयार करने के प्रयास किये जा रहे हैं, जिनसे भविष्य में आतंकवादी घटनाएँ कराई जा सकें। उपरोक्त JMB मॉडयूल ऐसी ही एक Sleeper Cell का हिस्सा है, जो कोई बड़ी घटना कारित करने की फिराक में था।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply