सात सौ पुलिसकर्मियों ने 16 डेरों पर दी दबिश
लगभग 3.25 करोड़ का मशरूका जब्त
भोपाल, 01 जून 2022/UPDATE MPCG पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन श्री संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अनिल कुशवाह के निर्देशन में देवास पुलिस और शाजापुर पुलिस ने एक जून की दरम्यानी रात अपने-अपने जिलों में कंजर डेरों पर प्रभावी कार्यवाही की है।
पुलिस अधीक्षक देवास श्री शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में जिलों में सुबह 4 बजे देवास पुलिस ने एक साथ सभी 12 कंजर डेरों पर प्रभावी दबिश दी। जिसमें एसपी, दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,सात उप पुलिस अधीक्षक, 21 निरीक्षक सहित लगभग 350 पुलिसकर्मी शामिल थे। इस कार्यवाही में पुलिस ने पांच कंजरों को गिरफ्तार कर 71 मोटरसाईकिल, दो ट्रेक्टर, एक स्कार्पियों, दो क्वालिस, दो पिस्टल, चार फुट वियर कार्टून, 20 एलसीडी, एक टूथ ब्रश कार्टून, एक आरओ फिल्टर, दो मेडिसिन बॉक्स, तीन आउटडोर एसी, दो इनडोर एसी, 15 मोटरपंप, लगभग 2000 फीट केबल, दो फ्रिज, तीन साडि़यों के कार्टून, दो वाशिंग मशीन, एक लेपटॉप, तीन भैंस, 200 लीटर शराब तथा 2000 लीटर लहान जब्त किया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तीन करोड़ रूपए हैं।
इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक शाजापुर श्री जगदीश डाबर के नेतृत्व में एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, चार उप पुलिस अधीक्षक, 12 निरीक्षक, 21 उप निरीक्षक, 35 सहायक उप निरीक्षक, 41 प्रधान आरक्षक तथा 155 आरक्षक सहित कुल 270 पुलिसकर्मियों की टीम ने रात्रि तीन बजे रूलकी, माधवपुर, देवड़ा और मखावत के कंजर डेरों पर दबिश दी।
इस कार्यवाही के दौरान कंजरो द्वारा विभिन्न स्थानों पर की गई चोरियों से संबंधित मशरूका 51 मोटरसाईकिल, 10 मोटरपंप, चार केबल बंडल, 115 पेटी शराब, दो वाशिंग मशीन सहित लगभग 25 लाख 58 हजार का जब्त किया है।