UPDATE MPCG…. भोपाल क्राइम ब्रांच की सरप्राइज चेकिंग में 5 साल से फरार स्थाई वारंटी धराया

• थाना गाँधी नगर के एन आई एक्ट के अपराध में फरार था आरोपी ।
• आरोपी के पूर्व मे भी है नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध ।
• पहचान छुपा कर करोंद थाना निशातपुरा क्षेत्र में रह रहा था आरोपी
• कलारी अहातों एवं असामाजिक तत्वों के उठने बैठने के स्थानों पर दी गई दबिश

भोपाल -UPDATE MPCG. थाना क्राइम ब्रांच से अलग अलगक टीमों को भोपाल क्षेत्र के शराब दुकानों, अहातों, असामाजिक तत्वों के उठने बैठने वाले स्थानों पर जाकर तलाश पतारीसी रवाना किया गया था । थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की सरप्राइज चेकिंग में एक टीम के द्वारा करोंद अहाता की चेकिंग के दौरान थाना गांधीनगर भोपाल से एनआई एक्ट (138) के मामले में विगत 05 वर्षों से फरार आरोपी नरेंद्र लखेरा उर्फ लक्की पिता स्वर्गीय जगदीश प्रसाद लखेरा उम्र 30 साल निवासी 115 शांति नगर हनुमान मंदिर के पास गांधी नगर भोपाल को धर दबोचा । जिसे थाना गगाँधीनगर को सुपुर्द किया । अग्रिम कार्यवाही थाना गाँधीनगर द्वारा की जा रही है ।
पूछताछ – पूछताछ पर आरोपी नरेन्द्र उर्फ लक्की ने बताया कि वह करीब 4 साल से करोंद में पहचान छिपाकर रह रहा था
जिसने अपने सभी मोबाइल नंबर एवं व पुराने बैंक खाते सभी बंद कर दिये थे जिसके कारण पुलिस आरोपी को गिरफ्तार
नहीं कर पा रही थी ।

सराहनी भूमिका – उनि प्रमोद शर्मा , सउनि साबिर खान , प्र आर महेश धाकड़ , प्र. आर. श्याम तोमर , आक्षक संतोष खरे म.आर पूजा अग्रवाल
❖ गिरफ्तार आरोपी की जानकारी
क्र
नाम पता आरोपी
शैक्षणिक योग्यता
व्यवसाय
पूर्व आपराधिक रिकार्ड
1
नरेंद्र लखेरा और लक्की पिता स्वर्गीय जगदीश प्रसाद लखेरा उम्र 30 साल निवासी 115 शांति नगर हनुमान मंदिर के पास गांधी नगर भोपाल

अपराध क्रमांक -420/18 धारा 138 एनआई एक्ट थाना गाँधी नगर…UPDATE MPCG

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply